रणबीर कपूर की Ramayan इस वक्त चर्चा में है. वजह है फिल्म का पहला लुक, जो कुछ दिनों पहले ही आया है. रणबीर कपूर को ‘भगवान राम’ और यश को रावण के लुक में देखकर फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. साल 2026 दिवाली पर आ रही ‘रामायण’ को लेकर अभी से तगड़ा बज बना हुआ है. लेकिन पहले पार्ट में असली भौकाल काटने की जिम्मेदारी सिर्फ रणबीर कपूर के कंधों पर होगी. क्योंकि Yash सिर्फ इतने मिनट तक ही दिखाई देंगे. जानिए उनका पहले पार्ट में कितना स्क्रीनटाइम होगा.
जहां यश फिल्म में रावण बन रहे हैं. वहीं उन पर एक और जिम्मेदारी है. वो ‘रामायण’ के को-प्रोड्यूसर भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉकिंग स्टार यश ने फिल्म के पहले पार्ट के लिए 50 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. वहीं, वो प्रॉफिट शेयरिंग में भी डील कर रहे हैं. आइए बताते हैं कि उनका पहले पार्ट में कितने देर का रोल होगा.
रामायण में इतने मिनट तक दिखेंगे Yash
हाल ही में टेली चक्कर पर एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि यश को ‘रामायण’ पार्ट 1 में लिमिटेड स्क्रीन टाइम मिला है. दरअसल वो फिल्म में रावण बनकर सिर्फ 15 मिनट तक दिखाई देंगे. यह क्रिएटिव फैसला इसलिए लिया गया है ताकी कहानी में ‘भगवान राम’ की जर्नी पर ज्यादा फोकस किया जा सके. कहा जा रहा है कि पहले इंस्टॉलमेंट में सेंट्रल कैरेक्टर्स की जर्नी से अयोध्या में वनवास तक की कहानी को दिखाया जाएगा.
दरअसल यश का किरदार केवल शुरुआती हिस्से में ही दिखाया जाएगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकी पार्ट 2 में उनके रोल को लेकर बज बनाया जा सके. जब फर्स्ट लुक के 3 फ्रेम में यश को देखकर इतना माहौल बन गया, तो सोचिए 15 मिनट में तो पूरा बॉक्स ऑफिस ही हिला देंगे. हालांकि, अब भी मेकर्स के ऑफिशियल अनाउसमेंट का इंतजार है. दरअसल ‘रामायण’ का दूसरा पार्ट साल 2027 दिवाली पर आएगा. जिसे 700 करोड़ के बजट से बनाया जाएगा. दोनों पार्ट का टोटल बजट 1600 करोड़ रुपये है.
इस फिल्म से वापसी करेंगे यश
केजीएफ 2 के बाद से ही यश के अगले प्रोजेक्ट का इंतजार हो रहा है. वो जिस फिल्म में दिखने वाले हैं, वो है Toxic. फिल्म से उनका पहला लुक सामने आ चुका है. जिसमें एकदम बदले अंदाज में दिखेंगे. हालांकि उसके बाद रामायण आएगी, जिसमें रावण बन रहे हैं.