सीजी भास्कर, IND Vs ENG, 3rd Test Day 5 : लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को एक रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। भारत के सामने 193 रनों का लक्ष्य था, लेकिन शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम सिर्फ 170 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। रविंद्र जडेजा ने एक छोर संभालते हुए नाबाद 61 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके और भारत यह मैच 22 रन से हार गया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। अंतिम दिन भारत को जीत के लिए 135 रनों की जरूरत थी और उसके 6 विकेट शेष थे, मगर पंत, राहुल और रेड्डी जैसे बल्लेबाज इंग्लिश गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाए। अब सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।
भारत की दूसरी पारी की हाइलाइट्स
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरे ही ओवर में यशस्वी जायसवाल खाता खोले बिना आउट हो गए। चौथे दिन करुण नायर (14 रन), कप्तान शुभमन गिल (6 रन) और नाइटवॉचमैन आकाश दीप (1 रन) के विकेट भी जल्दी गिर गए। पांचवें दिन भी भारत की लय नहीं सुधरी और जडेजा को छोड़ कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका।
इंग्लैंड की दूसरी पारी
इंग्लैंड की दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 40 रन जो रूट ने बनाए। कप्तान बेन स्टोक्स (33 रन), हैरी ब्रूक (23 रन) और जैक क्राउली (22 रन) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। भारत की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को दो-दो विकेट मिले, जबकि नीतीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप ने एक-एक विकेट लिया।
भारत की पहली पारी
केएल राहुल के शानदार शतक, जडेजा और पंत की भी दमदार पारियां। भारतीय टीम की पहली पारी में ओपनर केएल राहुल ने 177 गेंदों में 13 चौकों की मदद से शानदार 100 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का 10वां शतक था, जिनमें से 9 विदेशी धरती पर आए हैं। उपकप्तान ऋषभ पंत ने 74 और रवींद्र जडेजा ने 72 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए, जबकि जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स को दो-दो विकेट मिले। स्पिनर शोएब बशीर और ब्रायडन कार्स को भी एक-एक सफलता मिली।
इंग्लैंड की पहली पारी
जो रूट का शतक और बुमराह की घातक गेंदबाजी। इंग्लैंड की पहली पारी में पूर्व कप्तान जो रूट ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 199 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 104 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का 37वां और भारत के खिलाफ 11वां शतक था। ब्रायडन कार्स (56 रन) और विकेटकीपर जेमी स्मिथ (51 रन) ने भी अहम योगदान दिया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद सिराज और नीतीश कुमार रेड्डी को दो-दो विकेट मिले। रवींद्र जडेजा को भी एक विकेट मिला