सीजी भास्कर 10 अगस्त
गुवाहाटी
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस और उसके प्रदेश अध्यक्ष गौरव गोगोई पर सीधा हमला बोला है। सरमा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ‘घुसपैठियों’ को नई पहचान देने की कोशिश कर रही है और उन्हें ‘नया असमिया’ कह रही है।
सीएम सरमा ने तंज कसते हुए कहा, “अगर कांग्रेस को इन घुसपैठियों से इतना लगाव है, तो उन्हें राहुल गांधी के घर भेज दें। हमारे घर में उनके लिए कोई जगह नहीं है।”
मूल असमियों के लिए ही कमी, तो नए को कैसे समायोजित करें?
सरमा ने कहा कि वर्तमान में मूल असमिया समुदाय को ही पर्याप्त संसाधन, जमीन और सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।
उन्होंने कहा, “जब हम अपने असमियों को ही पूरी तरह सुविधाएं नहीं दे पा रहे, तो हम इन तथाकथित ‘नए असमियों’ को कैसे समायोजित करें?”
बेदखली अभियान नहीं रुकेगा
सीएम सरमा ने साफ किया कि सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान जारी रहेगा।
उन्होंने कहा, “अगले साल विधानसभा चुनाव के बाद भी बीजेपी सत्ता में लौटेगी और बेदखली अभियान पहले की तरह चलता रहेगा।”
बागुरुम्बा लोकनृत्य बनेगा आकर्षण
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि नवंबर में 10,000 से अधिक कलाकार बोडो समुदाय का पारंपरिक लोकनृत्य बागुरुम्बा प्रस्तुत करेंगे।
सरमा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बिहू और झुमुइर की सफलता के बाद अब बागुरुम्बा की बारी है। यह प्रस्तुति हमारी सांस्कृतिक धरोहर को दुनिया के सामने और निखारेगी।”