सीजी भास्कर 12 अगस्त
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी सिर्फ एक सीट का मामला नहीं, बल्कि पूरे देश में सुनियोजित तरीके से हो रहा है।
मंगलवार को संसद भवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा –
“संविधान कहता है – एक व्यक्ति, एक वोट। इसे लागू करना चुनाव आयोग का कर्तव्य है, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। अब हमारे पास पुख्ता सबूत हैं, और हम रुकने वाले नहीं।”
बिहार से केरल तक उठे सवाल
बिहार के दरौंदा क्षेत्र में वोटर लिस्ट रिवीजन के दौरान एक महिला मिंता देवी की उम्र 124 साल दर्ज किए जाने पर राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि ऐसे अनगिनत मामले देशभर में मिल रहे हैं।
प्रियंका गांधी का भी समर्थन
कांग्रेस महासचिव और राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा –
“फर्जी वोटरों के नाम, पते और रिश्तेदारों के नाम डाले गए हैं। यह लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है।”
विपक्ष का विरोध मार्च और गिरफ्तारी
इससे पहले सोमवार को राहुल गांधी की अगुवाई में विपक्षी सांसदों ने वोटर लिस्ट में धांधली के खिलाफ चुनाव आयोग के कार्यालय तक मार्च किया था। इस दौरान पुलिस ने राहुल गांधी समेत कई सांसदों को हिरासत में ले लिया था।