सीजी भास्कर 22 अगस्त
पटना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान वे 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
चूंकि बिहार में चुनावी बिगुल जल्द ही बजने वाला है, ऐसे में इस दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है।
लालू यादव का सीधा हमला
आरजेडी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि, “प्रधानमंत्री नीतीश कुमार की राजनीति और उनकी पार्टी का पिंडदान करने आ रहे हैं।”
लालू ने व्यंग्य करते हुए कहा कि गया पिंडदान के लिए प्रसिद्ध है और मोदी वहां आकर गरीबों-पिछड़ों को वोट के अधिकार से वंचित करने वाली नीतियों और डबल इंजन सरकार की असफलताओं का पिंडदान करें।
तेजस्वी यादव ने मांगा हिसाब
आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी प्रधानमंत्री को घेरा। उन्होंने X पर लिखा –
“आज गया में जुमलों और झूठ की दुकान सजेगी। प्रधानमंत्री जी बिना हड्डी की जुबान से झूठ का हिमालय खड़ा करेंगे। लेकिन बिहार की जनता दशरथ मांझी की तरह इन झूठ और जुमलों के पहाड़ को तोड़ देगी। 11 साल अपनी सरकार और 20 सालों की एनडीए की नाकामी का हिसाब दीजिए।”
चुनाव से पहले गरमाई सियासत
बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में पीएम मोदी का यह दौरा सियासी हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है और इसे जनता को गुमराह करने वाला दौरा बता रहा है। वहीं एनडीए इसे विकास और प्रगति की नई दिशा के रूप में पेश कर रहा है।