सीजी भास्कर, 23 अगस्त : बस्तर जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल चित्रकोट जलप्रपात में गुरुवार को पिकनिक पर आए 21 वर्षीय अभय नारायण सिंह (निवासी धरमपुरा) की नहाने के दौरान तेज बहाव में बहने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और जिला बाढ़ बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और खोज अभियान शुरू हुआ।
लेकिन तेज बहाव और अंधेरा रेस्क्यू टीम के लिए बाधक बने, जिससे अभियान को देर शाम रोकना पड़ा। शुक्रवार की सुबह से पुनः खोज अभियान शुरू किया तो प्रपात से कुछ दूरी पर युवक का शव मिला है।
हाल ही में बस्तर में कम से कम चार अलग-अलग जलप्रपात हादसों में 10 से अधिक लोगों की जान गई, जिसमें किशोर, युवक और बच्चे शामिल हैं। जलप्रपातों में सुरक्षा व्यवस्था में सुधार और पर्यटक जागरूकता बढ़ाना अब अत्यंत आवश्यक हो गया है। प्रशासन और पर्यटन विभाग को स्थायी सुरक्षा मानक, जैसे बैरिकेड, सूचना बोर्ड, गार्ड्स और आपातकालीन बचाव टीमों की सुनिश्चित व्यवस्था करनी चाहिए।
जलप्रपातों पर हुई घटनाएं
तीरथगढ़ जलप्रपात (जून 2025) : 17 वर्षीय पवन सात्विक राव सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से नीचे गिर गए और डूबकर मौत हो गई।
मेंद्रीघूमर जलप्रपात (मई 2025) : दो पर्यटक 100 फीट गहरी खाई में गिरकर मौत के शिकार हुए।