सीजी भास्कर 26 अगस्त। रिहायशी इलाकों में भालुओं की आवाजाही बढ़ गई है। लोग भालुओं के आतंक से परेशान हैं। यहां कभी सड़कों पर घूमते भालू तो कभी दुकान-बाजारों के आसपास इनकी चहलकदमी लगातार बढ़ती दिखाई दे रही है।
राजस्थान के माउंट आबू से ऐसा ही एक विडियों एक बार फिर सामने आया है। इस वीडियों में 3 भालूओं ने एक दुकान में घुसकर सब तहस नहस कर दिया।
साथ ही वीडियो में भालू फ्रीज से दही निकाल कर खाते हुए नजर आ रहे हैं।
यह घटना डेयरी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस वीडियो में एक मादा भालू अपने दो बच्चे के साथ दुकान में सामान बिखेरते हुए दही का लुफ्त लेते नजर आ रहें हैं।
दो सावकों के साथ दुकान में घुसी मादा भालू
मामला माउंट आबू के मुख्य बाजार के पास एक डेयरी का है। यहां सोमवार सुबह एक मादा भालू अपने दो बच्चों के साथ दुकान में घुस गई। भालू परिवार ने डेयरी में रखे फ्रिज को अपना निशाना बनाया।
उन्होंने फ्रिज को खोलकर दही खाया और कोल्ड ड्रिंक की बोतलें भी निकालीं। इतना ही नहीं भालुओं ने शक्कर भी खाई और दुकान में रखा सामान इधर-उधर बिखेर दिया।
लोगों में डर का माहौल
इस घटना के बाद से क्षेत्रीय के लोगों में डर का माहौल है। पिछले कुछ समय से इलाके में भालुओं की गतिविधियां बढ़ी हैं। वे खुलेआम सड़कों पर घूमते हुए और दुकान-बाजारों के आसपास देखे जा रहे हैं।
लोग वन विभाग से इस समस्या के समाधान की मांग कर रहें हैं। लोग वन विभाग के रवैये से नाराज हैं।
उनका कहना है कि रिहायशी इलाकों में भालुओं की गतिविधि बढ़ने से उनके व्यापार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
साथ ही भालू दुकानों में घुसकर भारी मात्रा में नुकसान कर रहें हैं।
ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।