उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा व्यापारी का अफेयर अपनी साली से चल पड़ा। आलम यह हो गया कि साली ने खुलेआम कह दिया—
“शादी करूंगी तो बस जीजा से ही, वरना जिंदगीभर कुंवारी रहूंगी।” इस जिद ने पूरे परिवार को सकते में डाल दिया।जीजा-साली के रिश्ते का राज़ आया सामने
करीब दो साल पहले अमरोहा के एक व्यापारी ने अपनी बड़ी बेटी की शादी काशीपुर निवासी व्यापारी से करवाई थी। शादी के कुछ समय बाद ही घर की छोटी बेटी यानी साली और जीजा के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगीं।
दोनों चोरी-छिपे मिलते रहे, लेकिन धीरे-धीरे यह रिश्ता इतना गहरा हो गया कि साली ने जीजा संग ही रहने की ठान ली।दीदी के फैसले से हक्का-बक्का परिवार
मामला तब बिगड़ गया जब साली खुद बहन के घर पहुंचकर बोली कि वह सिर्फ जीजा से ही शादी करेगी। शुरू में बड़ी बहन को मजाक लगा, लेकिन जब जीजा ने भी रिश्ते को कबूल कर लिया तो मामला परिवार तक पहुंचा।
समझाने-बुझाने की कोशिशें नाकाम रहीं। इसी बीच बड़ी बहन ने ऐसा फैसला सुना दिया जिस पर किसी को यकीन नहीं हुआ।बड़ी बहन ने कहा—
“अगर मेरी बहन जीजा के साथ रहना चाहती है तो मैं उसे सौतन के रूप में अपनाने को तैयार हूं।” यह सुनकर जीजा और साली दोनों खुश हो गए, लेकिन परिवार के अन्य सदस्य अब भी इस रिश्ते का विरोध कर रहे हैं।गांव और सोशल मीडिया पर चर्चा
अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र का यह मामला अब चर्चा का विषय बन चुका है। लोग इसे अजीब और सामाजिक मर्यादा के खिलाफ बता रहे हैं। वहीं जीजा-साली और दीदी का यह रिश्ता अब पूरे इलाके में सुर्खियां बटोर रहा है।


