सीजी भास्कर, 8 सितम्बर |
रोमांचक मुकाबले में रायपुर उपविजेता
25वीं राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता (School Games) में इस बार दुर्ग जिले ने ओवरऑल चैंपियनशिप (Durg Overall Champion in School Games) का खिताब जीत लिया।
पाटन के स्वामी आत्मानंद ऑडिटोरियम परिसर में आयोजित इस खेल महाकुंभ में खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया।
दुर्ग ने कुल 62 अंक जुटाकर पहला स्थान पाया, जबकि रायपुर महज़ 2 प्वाइंट पीछे रहकर 60 अंक के साथ उपविजेता बना।
पांच संभागों के 435 खिलाड़ियों ने दिखाया दम
इस प्रतियोगिता में प्रदेश के पांच संभागों से 435 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। खेलों में मुख्य रूप से भारोत्तोलन (Weightlifting) और फेंसिंग (Fencing) शामिल रहे।
दोनों ही खेलों में दुर्ग और रायपुर के खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। अंत में दुर्ग ने ओवरऑल पॉइंट टेबल में बढ़त बनाकर खिताब अपने नाम किया।
दुर्ग का दबदबा, दोनों वर्गों में शानदार प्रदर्शन
बालक और बालिका दोनों ही वर्गों में दुर्ग जिले के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। कई वजन वर्गों (Weight Categories) में दुर्ग के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। यही नहीं, फेंसिंग प्रतियोगिता में भी दुर्ग की पकड़ मजबूत रही।
इस तरह रहे नतीजे
- 14 वर्ष बालक वर्ग : प्रथम – बिलासपुर, द्वितीय – रायपुर, तृतीय – दुर्ग
- 14 वर्ष बालिका वर्ग : प्रथम – रायपुर, द्वितीय – दुर्ग, तृतीय – सरगुजा
- 17 वर्ष बालक वर्ग : प्रथम – दुर्ग, द्वितीय – रायपुर, तृतीय – बिलासपुर
- 17 वर्ष बालिका वर्ग : प्रथम – रायपुर, द्वितीय – दुर्ग, तृतीय – सरगुजा
भारोत्तोलन में दुर्ग के खिलाड़ियों की चमक
भारोत्तोलन प्रतियोगिता (Weightlifting Competition) में दुर्ग ने कई स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
- बालिका वर्ग (17 वर्ष) में रेशा साहू (44 KG), खुशी सांगी (48 KG), अनामिका साहू (58 KG), नजमुद्दीन खान (59 KG) और खुशबू बघेल (69 KG) ने जीत दर्ज की।
- 19 वर्ष बालिका वर्ग में चन्द्रसीन पाटिल (48 KG), स्नेहा देवांगन (58 KG), देविका देशमुख (69 KG) और ज्योत्सना कश्यप (86+ KG) दुर्ग से विजेता रहीं।
- बालक वर्ग (17 वर्ष) में प्रांशु कुमारिकर (56 KG), अंकित मंडल (65 KG), देव कपूर (71 KG), रैहान खान (88 KG) और वल्लभेश्वर राय (98+ KG) ने बाजी मारी।
- वहीं 19 वर्ष बालक वर्ग में ई.रिया (60 KG) ने गोल्ड जीता।
खिलाड़ियों का सम्मान और समापन
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच पर मौजूद अतिथियों ने कहा कि इस तरह के खेल आयोजन (School Games Championship) से न सिर्फ खिलाड़ियों को पहचान मिलती है, बल्कि प्रदेश का नाम भी रोशन होता है।