सीजी भास्कर, 9 सितम्बर |
पूरे प्रदेश में अलर्ट, 33 जिलों में असर
(Heavy Rain Alert in Chhattisgarh) के तहत मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पूरे छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बिजली गिरने और आंधी चलने की संभावना भी जताई गई है।
सभी 33 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी है, जबकि बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा को लेकर भारी बारिश का विशेष अलर्ट जारी किया गया है।
मानसून का कोटा 86 प्रतिशत पूरा
अब तक (Heavy Rain Alert in Chhattisgarh) के आंकड़ों के मुताबिक, 8 सितंबर तक प्रदेश में औसत 987.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।
सामान्य औसत 1143.3 मिमी है, यानी इस बार मानसून ने 86% कोटा पूरा कर लिया है। अगस्त के महीने को छोड़ दिया जाए तो बाकी समय बारिश सामान्य रही।
बलरामपुर में सबसे ज्यादा बारिश
प्रदेश का सबसे ज्यादा बारिश वाला जिला इस बार बलरामपुर रहा है। यहां 1337.5 मिमी वर्षा दर्ज हुई है, जो सामान्य से 55% अधिक है।
वहीं, बेमेतरा जिले में केवल 471 मिमी बारिश हुई है, जो औसत से 49% कम है। इस असमान वितरण से साफ है कि (Heavy Rain Alert in Chhattisgarh) का असर हर जगह बराबर नहीं है।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति
बीते हफ्ते आई मूसलाधार बारिश से बस्तर संभाग के कई हिस्सों में (Flood Situation in Chhattisgarh) जैसी स्थिति बन गई। पुल टूट गए, 200 से ज्यादा मकान ढह गए और हजारों लोग प्रभावित हुए।
2196 लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है। प्रशासन ने स्कूल, आश्रम और इंडोर स्टेडियम को राहत केंद्रों में बदल दिया है।
बलरामपुर में बांध टूटा, 6 मौतें
बलरामपुर जिले में लगातार बारिश से एक बांध फूट गया। इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक बच्ची अब भी लापता है।
बांध का पानी निचले इलाकों में तबाही मचाते हुए बह गया और कई घर इसकी चपेट में आ गए। यह घटना (Heavy Rain Alert in Chhattisgarh) के खतरों की गंभीरता को दिखाती है।
बस्तर में टूटा हाईवे का पुल
बारसूर क्षेत्र में स्टेट हाईवे-5 का पुल बह गया है। अब ग्रामीण सीढ़ी बांधकर आना-जाना कर रहे हैं।
यह वही रास्ता है जिससे नारायणपुर, बीजापुर और बस्तर के करीब 60 गांवों के लोग साप्ताहिक बाजार तक पहुंचते थे। टूटा पुल आज भी (Flood Impact in Chhattisgarh) की तस्वीर पेश कर रहा है।
क्या आगे और खतरा है?
मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में दक्षिणी छत्तीसगढ़ (South Chhattisgarh Rain Alert) में बारिश का दौर और तेज हो सकता है। बिजली गिरने और आंधी के कारण लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है।