अनवर ढेबर का सहयोगी है दीपेन
सीजी भास्कर, 11 सितंबर। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (CBI) में दर्ज अपराध कस्टम मिलिंग स्कैम में दीपेन चावड़ा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
जहां से 7 दिवस की पुलिस रिमाण्ड लिया गया है।
आपको बता दें कि दीपेन चावड़ा, अनवर ढेबर का सहयोगी है एवं EOW में दर्ज अन्य प्रकरणों में लगभग 2,000 करोड़ रूपये से भी ज्यादा अवैध धनराशि का प्रबंधक था।
कस्टम मिलिंग स्कैम में भी दीपेन चावड़ा के द्वारा 20 करोड़ राशि लोकसेवकों की ओर से एकत्र करने के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं।
कस्टम मिलिंग स्कैम में फरवरी, 2025 में तत्कालीन प्रबंध संचालक मनोज सोनी एवं रोशन चन्द्राकर के खिलाफ विशेष न्यायालय (भ्र.नि.अ.) में चालान प्रस्तुत किया गया है।
गौरतलब हो कि इस प्रकरण में अनिल टुटेजा एवं अनवर ढेबर के खिलाफ विवेचना जारी है।