सीजी भास्कर, 16 सितंबर। यह स्टेशन ‘अहिल्यानगर रेलवे स्टेशन’ के नाम से जाना जाएगा। महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आई है। अहमद नगर रेलवे स्टेशन (Station Rename) का नाम आधिकारिक रूप से बदल दिया गया है।
यह बदलाव लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर के सम्मान में किया गया है, जिनका योगदान भारतीय समाज और इतिहास में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है।
रेलवे ने दी जानकारी
मध्य रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि-
स्टेशन (Station Rename) का नया नाम अहिल्यानगर रखा गया है। हालांकि, स्टेशन का कोड ANG पहले की तरह ही बरकरार रहेगा।
क्यों बदला गया नाम?
पिछले साल महाराष्ट्र सरकार ने अहमदनगर जिले का नाम बदलकर अहिल्यानगर करने का निर्णय लिया था। इसके बाद से ही नागरिकों और स्थानीय संगठनों की मांग थी कि रेलवे स्टेशन (Station Rename) का नाम भी जिले के नए नाम के अनुरूप कर दिया जाए।
इस मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने केंद्र को प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी मिलने के बाद अब यह बदलाव लागू हो गया है।
पहले भी हुए हैं नाम बदलने के फैसले
इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम बदलकर धाराशिव करने का फैसला लिया था। साथ ही, कई अन्य रेलवे स्टेशनों के नाम भी बदले गए हैं, जिन्हें ब्रिटिश काल के नामों से जाना जाता था।