सीजी भास्कर, 16 सितंबर। दिल्ली के धौलाकुआं इलाके में हुए बीएमडब्ल्यू हादसे में जान गंवाने वाले केंद्रीय वित्त मंत्रालय के उप सचिव नवजोत सिंह को मंगलवार को उनकी पत्नी संदीप ने अंतिम विदाई (Wife Sandeep Emotional Farewell) दी। पोस्टमार्टम के बाद नवजोत का शव वेंकटेश्वर अस्पताल लाया गया। जहां पत्नी ने रोते हुए उन्हें आखिरी बार देखा।
पत्नी ने छूकर किया अंतिम विदाई
अस्पताल में मौजूद लोगों के मुताबिक, जैसे ही स्ट्रेचर पर रखे अपने पति के निर्जीव चेहरे को देखा, संदीप खुद को संभाल नहीं पाईं। वह कांपते हुए हाथ बढ़ाकर नवजोत के चेहरे को छूने (Wife Sandeep Emotional Farewell) लगीं।
इस पल को देखकर वहां मौजूद रिश्तेदार और करीबी अपने आंसू रोक नहीं पाए।
विदेशी एंबेसी प्रतिनिधि भी हुए शामिल
नवजोत का अंतिम संस्कार दिल्ली के बेरी वाला बाग श्मशान घाट पर किया जा रहा है। परिवार और रिश्तेदारों के अलावा जापान, साउथ कोरिया और चाइना की एंबेसी के प्रतिनिधि भी मौजूद (Wife Sandeep Emotional Farewell) हैं। दरअसल, नवजोत वित्त मंत्रालय में इन देशों के साथ बाइलिटरल हेड के रूप में तैनात थे।
हादसे का पूरा घटनाक्रम
रविवार को नवजोत और उनकी पत्नी संदीप (जो पेशे से शिक्षिका हैं) बाइक से बंगला साहिब गुरुद्वारे और फिर कर्नाटक भवन गए थे। वहां से लौटते समय हरि नगर स्थित अपने घर की ओर बढ़ रहे थे।
तभी तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में नवजोत को सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। जबकि उनकी पत्नी संदीप को कई जगह फ्रैक्चर हुआ। फिलहाल उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।