सीजी भास्कर, 23 सितंबर। ईडी ने फेयरप्ले नामक प्लेटफार्म से जुड़े आनलाइन सट्टेबाजी (Online Betting Scam 2025) और प्रसारण मामले में दुबई में मीन, विला और फ्लैट के साथ-साथ भारत में बैंक में जमा राशि को जब्त किया है। इसकी कुल कीमत 307 करोड़ रुपये बताई गई है। यह मामला मुंबई पुलिस की साइबर शाखा द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी से संबंधित है। यह शिकायत वायकाम18 मीडिया द्वारा फेयरप्ले और अन्य के खिलाफ भेजे गए पत्र के आधार पर दर्ज की गई थी, जिसमें कंपनी को 100 करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व नुकसान का आरोप लगाया गया था।
ईडी ने कहा कि फेयरप्ले और उसके सहयोगियों सहित विभिन्न संस्थाओं के खिलाफ अवैध आनलाइन सट्टेबाजी से संबंधित कई अन्य एफआईआर को जांच के लिए एक साथ जोड़ा गया है। जांच के दौरान पाया गया कि कृष लक्ष्मीचंद शाह नामक व्यक्ति फेयरप्ले नेटवर्क के पीछे मुख्य संचालक था।
उसने उक्त आनलाइन प्लेटफार्म (Online Betting Scam 2025) को चलाने के लिए विभिन्न कंपनियों का पंजीकरण कराया था। इनमें कुराकाओ में प्ले वेंचर्स एन वी और डच एंटिलीज मैनेजमेंट एन वी, दुबई में फेयरप्ले स्पोर्ट एलएलसी, फेयरप्ले मैनेजमेंट डीएमसीसी और माल्टा में प्ले वेंचर्स होल्डिंग लिमिटेड शामिल हैं। फेयरप्ले का संचालन मुख्य रूप से शाह द्वारा दुबई से अपने सहयोगियों अनिल कुमार ददलानी और अन्य की मदद से किया जा रहा था।
