सीजी भास्कर, 25 सितंबर। दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान बिहार, कोलकाता, दिल्ली और मुंबई रूट (Chhath Spcial Trains) पर यात्रा करने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है। इस बार त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने 52 त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इसके लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा जा चुका है और जल्द ही अंतिम मंजूरी मिलने की संभावना है।
पहले योजना थी कि 60 ट्रेनें चलेंगी, लेकिन बोगियों की उपलब्धता के हिसाब से संख्या घटाकर 52 कर दी गई। वर्तमान में भी लखनऊ होकर 100 से अधिक ट्रेनें बिहार, कोलकाता, मुंबई और दिल्ली के लिए आ-जा रही हैं, बावजूद इसके त्योहारों के समय हर ट्रेन में लंबी वेटिंग और भीड़ देखने को मिल रही है।
सीटें फुल, वेटिंग टिकट भी नहीं
इस समय हालात यह हैं कि पटना, दरभंगा, सहरसा, भागलपुर और कोलकाता जाने वाली कई नियमित ट्रेनें (Chhath Spcial Trains) पूरी तरह फुल हैं। यहां तक कि वेटिंग टिकट तक यात्रियों को उपलब्ध नहीं हो पा रहा। यही स्थिति उन ट्रेनों की भी है जो दिल्ली और मुंबई से लखनऊ और गोरखपुर की ओर आती हैं। त्योहार स्पेशल ट्रेनों में भी “नो रूम” की स्थिति बनी हुई है।
सर्कुलर ट्रेनों की भी योजना
भीड़ को मैनेज करने के लिए रेलवे प्रशासन ने छोटी दूरी के लिए सर्कुलर ट्रेनें भी चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें (Chhath Spcial Trains) लोकल स्टेशनों के बीच बार-बार फेरे लगाएंगी ताकि दैनिक और छोटे सफर वाले यात्रियों को राहत मिल सके। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड से मंजूरी मिलते ही अगले एक हफ्ते के भीतर नए शेड्यूल की घोषणा कर दी जाएगी।
त्योहारों में घर जाने वालों के लिए यह कदम राहत देने वाला साबित होगा, क्योंकि हर साल की तरह इस बार भी लाखों यात्री पूर्वांचल और बिहार की ओर लौटने की तैयारी में हैं।


