सीजी भास्कर, 30 सितंबर। राज्य कैबिनेट की बैठक (Chhattisgarh Cabinet Meeting) सोमवार 30 सितंबर को नवा रायपुर स्थित महानदी भवन में दोपहर 3:30 बजे होगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इसकी अध्यक्षता करेंगे। बैठक में सभी मंत्री शामिल होंगे और प्रदेश से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन किया जाएगा।
इस बैठक (Chhattisgarh Cabinet Meeting) का मुख्य आकर्षण नए मुख्य सचिव विकास शील का स्वागत होगा, वहीं मौजूदा मुख्य सचिव अमिताभ जैन का कार्यकाल समाप्त होने पर उन्हें औपचारिक विदाई दी जाएगी। एजेंडे में किसानों को राहत देने के लिए नई योजनाएं, सब्सिडी, सहकारी समितियों को मजबूत बनाने और आधुनिक कृषि तकनीक पर चर्चा हो सकती है।
घटना रायपुर जिले के नवा रायपुर (Chhattisgarh Cabinet Meeting) की है। यहां आयोजित इस कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, सरकारी अस्पतालों में नई सुविधाएं जोड़ने और शिक्षा क्षेत्र में नए कार्यक्रमों की शुरुआत को लेकर भी अहम फैसले हो सकते हैं।
नए मुख्य सचिव विकास शील (Chhattisgarh Cabinet Meeting) का कार्यकाल लगभग तीन साल नौ महीने का होगा। वे जून 1969 में जन्मे हैं और जून 2029 में 60 वर्ष के होंगे। कार्यकाल की लंबाई के लिहाज से वे छत्तीसगढ़ के तीसरे सबसे लंबे समय तक मुख्य सचिव रहने वाले अधिकारी होंगे।
छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिवों की सूची
अब तक राज्य में 12 मुख्य सचिव रह चुके हैं
अरुण कुमार (प्रथम मुख्य सचिव)
एसके मिश्रा
एके विजयवर्गीय
आरपी बगाई
शिवराज सिंह
पी जाय उम्मेन
सुनील कुमार
विवेक ढांड
अजय सिंह
सुनील कुजूर
आरपी मंडल
अमिताभ जैन
अब विकास शील होंगे 13वें मुख्य सचिव