सीजी भास्कर, 04 अक्टूबर | छत्तीसगढ़ के दुर्ग (Durg) जिले में एक बड़ा Job Scam in Durg सामने आया है। यहां Goodway Fashion Private Limited नामक कंपनी ने सरकारी नौकरी का झांसा देकर सैकड़ों लड़कियों का भविष्य दांव पर लगा दिया। कंपनी पर आरोप है कि वह न तो असली जॉब देती थी और न ही वादा की गई सैलरी। इसके बजाय लड़कियों को बंद कमरों में रखकर मानसिक दबाव बनाया जाता था।
सरकारी नौकरी का लालच, फिर जाल में फंसाना
पुलिस जांच में सामने आया है कि इस कंपनी में अलग-अलग जिलों से 150 से 200 लड़कियां लाई गई थीं। इन्हें कहा गया कि यहां 25 से 30 हजार रुपए की सैलरी मिलेगी। लेकिन हकीकत में ट्रेनिंग फीस (Training Fees) और Security Deposit के नाम पर उनसे 3,000 से लेकर 46,000 रुपए तक वसूले गए।
इसके बाद लड़कियों को जबरन मार्केटिंग का काम कराया जाता था। कंपनी की सीनियर लड़कियां दबाव डालती थीं कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लड़कों से दोस्ती कर उन्हें कंपनी तक बुलाओ।
बंधक बनाकर रखा, घरवालों से बात करने पर पाबंदी
लड़कियों का आरोप है कि उनके मोबाइल छीन लिए गए और घरवालों से बातचीत करने तक नहीं दी गई। खाने-पीने तक में लापरवाही की गई। कई बार सिर्फ सुबह और रात में थोड़ी-सी खिचड़ी या चावल दिया जाता था। आधी रात तक लड़कियों को सोशल मीडिया (Social Media Trap) पर चैट करने के लिए मजबूर किया जाता।
एक पीड़िता ने बताया कि घर जाने की बात करने पर उन्हें धमकी दी जाती कि परिवार वालों को बता देंगे कि वे लड़कों से बातचीत करती हैं।
भर्ती का असली खेल: पैसों की चेन
जांच में यह भी सामने आया है कि कंपनी का असली मकसद कोई रोजगार देना नहीं था। यहां हर नए भर्ती (Recruitment Scam) के नाम पर पैसा लिया जाता था और शर्त रखी जाती थी कि नए लोगों को जोड़ो तभी पेमेंट मिलेगा। यानी यह पूरा नेटवर्क Money Chain Game की तरह काम करता था।
पिता बोले– बेटी को नौकरी दिलाने के लिए कर्ज तक लिया
धमतरी की एक पीड़िता के पिता ने कहा कि उनकी बेटी को सरकारी नौकरी का लालच दिखाया गया। ट्रेनिंग फीस और डॉक्यूमेंटेशन चार्जेस के नाम पर उनसे 47 हजार रुपए लिए गए। यह रकम उन्होंने 5% ब्याज पर उधार लेकर दी थी। लेकिन सात महीने गुजर जाने के बाद भी न तो कोई नौकरी मिली और न ही पैसे लौटाए गए।
जांच में जुटी पुलिस
मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह साफ हो गया है कि कंपनी युवाओं से रकम वसूलकर उन्हें धोखे में रख रही थी। अधिकारियों का कहना है कि (Job Scam in Durg) मामले में और भी कई तथ्य सामने आ सकते हैं।