भिलाई इस्पात नगरी में आयोजित Contact Connect to Act Blood Donation Camp रविवार, 5 अक्टूबर 2025 को स्टील क्लब में संपन्न हुआ। इस शिविर में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और कुल 105 यूनिट रक्त का संकलन किया गया।
संस्था की परंपरा और आयोजन
“काॅन्टेक्ट – कनेक्ट टू एक्ट” (Contact Connect to Act) संस्था द्वारा यह रक्तदान शिविर लगातार 15 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। संस्था हर वर्ष गांधी जयंती के बाद आने वाले रविवार को इस शिविर का आयोजन करती है। इस परंपरा के कारण अब यह कार्यक्रम भिलाई बिरादरी का एक विशेष आयोजन बन चुका है।

स्वास्थ्य जांच और विशेष गतिविधियां
शिविर के दौरान दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीति पंसारी ने नि:शुल्क दंत परीक्षण किया। बच्चों के लिए ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस Blood Donation Camp में हीमोग्लोबिन और रक्तचाप जांच के साथ-साथ पौष्टिक आहार संबंधी सलाह की भी व्यवस्था की गई थी।

सहयोग और योगदान
इस बार भी रेड क्रॉस ब्लड बैंक ने रक्त संकलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा स्टील क्लब और सिमर सहित कई अन्य संस्थानों का सहयोग आयोजन को सफल बनाने में अहम रहा।

संस्था का आभार
Contact Connect to Act Blood Donation Camp के समापन अवसर पर संस्था के अध्यक्ष संदीप झा ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार जताया। उन्होंने रेड क्रॉस ब्लड बैंक, चिकित्सकों, स्टील क्लब प्रबंधन और अन्य साझेदारों को धन्यवाद ज्ञापित किया, जिन्होंने इस शिविर को सफल और यादगार बनाने में योगदान दिया।