Tooth Growing in Nose AIIMS Case: नाक में उगा दांत और सांस लेने में तकलीफ
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में चार वर्षीय मासूम के लिए हाल ही में एक अजीब और दुर्लभ स्थिति सामने आई। बच्चे की नाक में अचानक एक दांत (Tooth Growing in Nose AIIMS Case) उग आया, जिससे वह सांस लेने में असमर्थ हो गया। परिजन चिंता में पड़ गए और उन्होंने कई निजी अस्पतालों में इलाज की कोशिश की, लेकिन समस्या बढ़ती गई।
AIIMS के डॉक्टरों ने संभाली जिम्मेदारी
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जन, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शैलेश कुमार और उनकी टीम ने जटिल स्थिति का पता लगाया। स्कैन और जांच में पता चला कि नाक में उगा दांत जबड़े के सिस्ट से जुड़ा हुआ था। इसके बाद विशेष एनेस्थीसिया तैयारी के साथ सर्जरी शुरू की गई और बच्चे को सफलतापूर्वक नई जिंदगी दी गई।
विशेष वार्ड में निगरानी (AIIMS Pediatric Oral Surgery)
सर्जरी के बाद बच्चा अब स्वस्थ है और स्पेशल वार्ड में निगरानी में रखा गया है। कार्यकारी निदेशक डॉ. विभा दत्ता नियमित रूप से बच्चे की स्थिति का जायजा ले रही हैं। दंत विभाग के सीनियर रेजिडेंट डॉ. प्रवीण कुमार, जूनियर रेजिडेंट डॉ. प्रियंका त्रिपाठी, एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. संतोष शर्मा और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गणेश निमजे का योगदान इस सफलता में अहम रहा।
समय पर विशेषज्ञ परामर्श जरूरी
डॉ. शैलेश ने बताया कि बच्चे के चेहरे पर एक साल पहले लगी चोट इस समस्या की संभावना बढ़ा सकती थी। यदि समय पर विशेषज्ञ को दिखाया जाता तो ऑपरेशन की आवश्यकता नहीं पड़ती। अभिभावकों से अपील की गई कि चेहरे या जबड़े की किसी भी चोट को हल्के में न लें और हमेशा ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जन से परामर्श लें।
पूर्वांचल और गोरखपुर में पहला सफल ऑपरेशन
इस तरह का पहला ऑपरेशन पूर्वांचल और AIIMS गोरखपुर में किया गया है। इससे पहले ऐसे मामलों में मरीजों को दिल्ली या लखनऊ ले जाना पड़ता था। डॉक्टरों का कहना है कि इस दुर्लभ केस रिपोर्ट को जल्द ही एक प्रतिष्ठित मेडिकल जर्नल में प्रकाशित किया जाएगा।