सीजी भास्कर, 06 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर द्वारा आयोजित (CG Open School Result) हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा अगस्त 2025 के परिणाम आज घोषित किए गए। इस बार हाईस्कूल परीक्षा में कुल 19,249 छात्रों का पंजीकरण हुआ, जिनमें से 17,834 ने परीक्षा दी। 13 परीक्षार्थियों का परिणाम रोका गया। घोषित 17,821 में से 5,350 सफल हुए और इस परीक्षा का परिणाम प्रतिशत 30.02% रहा।
इसी तरह (CG Open School Result) हायर सेकेंडरी परीक्षा में कुल 15,036 छात्रों का पंजीकरण हुआ, जिनमें से 14,269 उपस्थित रहे और 2,540 छात्र RTD योजना से जुड़े। 11 छात्रों का परिणाम रोका गया। घोषित 11,718 परीक्षार्थियों में से 5,424 सफल हुए और इस परीक्षा का परिणाम प्रतिशत 46.28% रहा।
परीक्षार्थी अपना परिणाम www.sos.cg.nic.in और www.result.cg.nic.in पर रोल नंबर डालकर देख सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को अगले परीक्षा सत्र में भाग लेने के लिए अपने अध्ययन केंद्र में आवेदन करना होगा।
(CG Open School Result) आवेदन प्रक्रिया और तिथियों की जानकारी संबंधित अध्ययन केंद्र से ली जा सकती है। यह परिणाम प्रदेश भर के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ है क्योंकि हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी दोनों परीक्षाओं के नतीजे शिक्षा की दिशा तय करेंगे।