सीजी भास्कर, 08 अक्टूबर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल में यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने के लिए जागरूक करने और बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से मंगलवार को विशेष (Fortress Check) टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस सघन अभियान के दौरान कुल 202 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया, जिनसे रेलवे ने भारी जुर्माना वसूला।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य रेल राजस्व की हानि रोकना और यात्रियों को नियमों का पालन कराने के साथ-साथ टिकट चेकिंग की सख्ती बढ़ाना था। रायपुर स्टेशन को इस दौरान किलाबंदी (Fortress Check) जोन घोषित किया गया, जहां सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक हर प्लेटफॉर्म पर टीमों ने निगरानी रखी।
कड़ी निगरानी में चला अभियान
इस विशेष जांच अभियान का नेतृत्व सहायक वाणिज्य प्रबंधक (गुड्स) शेष मणि पांडे और सहायक वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) अविनाश कुमार आनंद ने किया। उनके साथ 05 वाणिज्य निरीक्षक, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय के 45 स्टाफ सदस्य, टिकट चेकिंग टीम तथा 09 रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान शामिल थे।
सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, कुल 263 मामलों से ₹95,630 का राजस्व प्राप्त हुआ। इनमें बिना टिकट के 202 मामले से ₹80,815, अनियमित टिकट के 34 मामलों से ₹11,715, अनबुक्ड लगेज के 21 मामलों से ₹2,200, धूम्रपान के तीन मामलों से ₹600 और रेल परिसर में कचरा फैलाने के तीन मामलों से ₹300 जुर्माना वसूला गया।
यात्रियों से की अपील – टिकट लेकर ही करें यात्रा
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान वैध टिकट रखें और रेल परिसर में प्रवेश करने से पहले प्लेटफॉर्म टिकट अवश्य खरीदें। रेल अधिकारी ने बताया कि इस तरह के (Fortress Check) अभियान समय-समय पर अलग-अलग स्टेशनों पर चलाए जाएंगे ताकि यात्रियों में अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना बनी रहे।
रेल प्रशासन ने यह भी कहा कि यात्रियों को रेल परिसर और कोचों को स्वच्छ रखने में सहयोग देना चाहिए। ऐसे अभियान न केवल रेलवे के राजस्व को सुरक्षित करते हैं बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा भी बढ़ाते हैं।
रेलवे सुरक्षा बल की सक्रिय भूमिका
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने इस विशेष अभियान के दौरान सक्रिय भूमिका निभाई। यात्रियों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया और संदिग्ध यात्रियों पर विशेष नजर रखी गई। अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में इस प्रकार की (Fortress Check) टिकट चेकिंग मुहिम अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी चलाई जाएगी ताकि यात्रा व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके।