सीजी भास्कर 9 अक्टूबर Modi meets British PM Keir Starmer in Mumbai : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से विस्तृत बातचीत की। इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने defence and security (रक्षा और सुरक्षा), critical technology (क्रिटिकल टेक्नोलॉजी) और व्यापारिक सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर जोर दिया।
व्यापारिक साझेदारी पर हुआ फोकस
ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर अपने साथ लगभग 125 बिजनेस लीडर्स, उद्योगपतियों और शिक्षाविदों का प्रतिनिधिमंडल लेकर भारत आए। उनकी यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब हाल ही में दोनों देशों के बीच Free Trade Agreement (FTA) पर सहमति बनी है। इस करार से उम्मीद है कि साल 2030 तक भारत और ब्रिटेन के बीच bilateral trade (द्विपक्षीय व्यापार) दोगुना हो जाएगा।
Modi meets British PM Keir Starmer in Mumbai : भारत की अर्थव्यवस्था पर चर्चा
दोनों नेताओं ने मुलाकात में इस बात पर भी जोर दिया कि भारत 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। प्रधानमंत्री स्टार्मर ने इसे “विकास का लॉन्चपैड” बताते हुए कहा कि इस समझौते से न केवल व्यापार आसान और सस्ता होगा, बल्कि दोनों देशों के सामने unmatched opportunities (अद्वितीय अवसर) भी खुलेंगे।
खालिस्तान और प्रत्यर्पण पर भी चर्चा की संभावना
माना जा रहा है कि बातचीत के दौरान भारत ने ब्रिटेन में सक्रिय Khalistan supporters (खालिस्तान समर्थक तत्वों) की गतिविधियों पर चिंता जताई। इसके साथ ही विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे भगोड़ों के extradition (प्रत्यर्पण) का मुद्दा भी उठ सकता है।
Modi meets British PM Keir Starmer in Mumbai : मुंबई में स्टार्मर का फुटबॉल कनेक्शन
भारत यात्रा के दौरान ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर ने दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी माइकल ओवेन के साथ मुंबई के कूपरेज फुटबॉल मैदान का दौरा किया। यहां उन्होंने युवा भारतीय खिलाड़ियों और कोचों से मुलाकात की और उन्हें प्रोत्साहित किया। यह दौरा स्टार्मर के लिए खास रहा क्योंकि प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है।