सीजी भास्कर, 13 अक्टूबर। रेलवे स्टेशन में दर्दनाक (Bardhaman Railway Station) हादसा हो गया। दरअसल,स्टेशन पर एक साथ कई ट्रेनों के आने से अफरातफरी मच गई। ट्रेन में जाने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ फूट ओवरब्रिज पर एकत्रित हो गई। इस दौरान भगदड़ मचने से कम से कम 7 यात्री घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 को जोड़ने वाली सीढ़ियों के पास घटित हुई है।
वर्धमान रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से हादसा
घटना पश्चिम बंगाल के वर्धमान रेलवे (Bardhaman Railway Station) स्टेशन की है। बताया जा रहा है कि 12 अक्तूबर की शाम को प्लेटफॉर्म नंबर 4, 6 और 7 पर एक साथ तीन ट्रेनें खड़ी हो गई थी। इन ट्रनों में सवार होने के लिए यात्री स्टेशन पर बने फुट ओवरब्रिज की सीढ़ियों पर एक साथ भीड़ जमा हो गई।
इस दौरान यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। फिलहाल, इस हादसे में घायल हुए लोगों को वर्धवान मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, रेल यात्रियों और आरपीएफ के मुताबिक, वर्धमान स्टेशन पर यह हादसा रविवार (12 अक्टूबर, 2025) को शाम 5:15 से 5:25 बजे के बीच, यानी मात्र 10 मिनट के भीतर प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 को जोड़ने वाली सीढ़ियों पर हुआ।
भगदड़ में 7 यात्री घायल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिस समय स्टेशन(Bardhaman Railway Station) पर हादसा हुआ, उस समय प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर हल्दीबाड़ी एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी थी। इसके साथ प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर हावड़ा मेन लाइन की लोकल ट्रेन से भी यात्री एक ही समय में उतरने और चढ़ने लगे। इससे प्लेटफॉर्म की सीढ़ियों पर यात्रियों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। सीढ़ियों पर अफरातफरी मचने से कई यात्री नीचे गिर गए।
वहीं, भीड़ से बाहर निकलने की कोशिश में कुछ यात्रियों ने गिरे हुए लोगों को रौंद दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद घायलों को निकालकर फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में घायलों की हालात ठीक बताई जा रही है। फिलहाल, इस घटना की जांच की जा रही है।