सीजी भास्कर, 14 अक्टूबर। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के लेकर राजनीतिक दल अपने स्तर पर तैयारियों में जुटे हैं। हर पार्टी के नेता अपने कार्यकर्ताओं में जमीन जोश भरने में लगे हुए हैं। लेकिन इंडिया महागठबंधन और एनडीए में सीट बंटवारे की तस्वीर अभी तक पूरी तरह से साफ नहीं हुई हैं।
महागठबंधन की बात की जाए तो उनकी सीट शेयरिंग की खबरें सियासी गलियारों में उछल-उछल कर बाहर आ रही है। लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं, आरजेडी ने अपने कुछ उम्मीदवारों को सिंबल भी बांटना शुरू कर दिया है।
राजनीतिक माहौल हुआ शायराना
ऐसे में सोशल मीडिया पर सीट बंटवारे (Bihar Assembly Elections) को लेकर कयास जारी है। इस बीच वहां पर माहौल शायराना होता हुआ दिखाई दे रहा है। आरजेडी सांसद मनोज झा ने हिंदी के प्रसिद्ध शायर रहीम की कुछ लाइनें सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट की है। इसके कुछ ही देर बाद कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने उसी पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए एक शेर लिखा, “पानी आंख में भर कर लाया जा सकता है, अब भी जलता शहर बचाया जा सकता है।” वहीं, यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रमुख श्रीनिवास बीवी ने एक्स पर पोस्ट किया। और लिखा, “शहर में आग है मगर राख में अब भी रूह है, कुछ लोग हैं जो मोहब्बत को ज़िंदा रखे हुए हैं।”
कांग्रेस को मिला इतनी सीटों का ऑफर
जानकारी के मुताबिक, इस सियासी उठापठक के बीच कांग्रेस को 60 सीटे ऑफर की गई है। सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे (Bihar Assembly Elections) की प्रक्रिया करीब-करीब पूरी हो चुकी है। केवल 2-3 सीटों पर दोनों पार्टियों के पेंच फसे हुए हैं। इस वजह से आधिकारिक ऐलान अभी तक नहीं किया गया है।