सीजी भास्कर, 19 अक्टूबर। दीपावली पर्व से ठीक एक दिन पहले मां-बेटे की मौत से खुशियां मातम में बदल गईं। बेटे की ब्रेन हेमरेज से मौत की खबर जैसे ही उसकी मां को मिली, तो सदमे से मां की भी मौत हो गई। यह दर्दनाक (Mother Son Death News) घटना कड़ाधाम थाना क्षेत्र के देवीगंज बाजार की है, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया।
रोते-रोते मां की तबीयत हुई खराब और हो गई मौत
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में मुन्ना अग्रहरि एक व्यापारी थे। उनके एक पुत्र और एक पुत्री हैं। परिजनों के मुताबिक 50 वर्षीय मुन्ना अग्रहरि की कुछ दिन पहले तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने उन्हें प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जांच में पता चला कि मुन्ना अग्रहरि को ब्रेन हेमरेज हुआ है।
डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान मुन्ना अग्रहरि की शनिवार को मौत हो गई। बेटे की मौत की जानकारी जैसे ही 75 वर्षीय वृद्ध मां तारा देवी को मिली, वह दहाड़े मारकर रोने लगीं। इसी दौरान तारा देवी की तबीयत अचानक बिगड़ गई और कुछ ही देर बाद उन्होंने भी दम तोड़ दिया। यह दिल दहला देने वाली (Mother Son Death News) पूरे कस्बे में चर्चा का विषय बन गई है।
Mother Son Death News मां-बेटे की मौत से पूरे कस्बे में छाया मातम
एक ही दिन में मां-बेटे की मौत की खबर से देवीगंज कस्बा शोक में डूब गया। परिजनों का कहना है कि बेटे के जाने का दुख मां तारा देवी सहन नहीं कर पाईं, उसी गम में उन्होंने भी अपनी अंतिम सांस ली। घर में जहां दीपावली की तैयारियां चल रही थीं, वहां मातम छा गया। मोहल्ले के लोग बताते हैं कि तारा देवी और मुन्ना अग्रहरि का आपसी रिश्ता बेहद गहरा था मां हमेशा बेटे की सेहत को लेकर चिंतित रहती थीं।
पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति को ब्रेन हेमरेज हुआ था, जिसका इलाज प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में चल रहा था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। व्यक्ति की मौत की खबर उसकी मां बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसकी भी मौत हो गई। यह घटना (Mother Son Death News) रिश्तों की गहराई और भावनात्मक जुड़ाव का मार्मिक उदाहरण बन गई है।