सीजी भास्कर, 6 नवंबर। दो साल के प्रेम-प्रसंग के बाद शादी के मंडप तक पहुंचा रिश्ता एक झटके में टूट गया। इंदौर के एमजी रोड क्षेत्र की एक धर्मशाला में शादी समारोह के दौरान उस वक्त हंगामा मच गया जब वरमाला की रस्म में दूल्हे ने फोटोग्राफर को थप्पड़ मार दिया। घटना ने ऐसा मोड़ लिया कि दुल्हन ने तुरंत शादी से इन्कार कर दिया और बरात को लौटना पड़ा। मामला अब (Indore Wedding Slap Viral News) के रूप में सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
24 वर्षीय युवती और दूल्हा गौरव के बीच दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों की सगाई 14 जुलाई को हुई थी और परिवारों की सहमति से बुधवार रात शादी तय थी। एमजी रोड स्थित एक सामाजिक धर्मशाला में बरात पहुंचने के बाद सब कुछ सामान्य चल रहा था। लेकिन वरमाला की रस्म के दौरान अचानक दूल्हा गुस्से में आ गया और फोटोग्राफर को थप्पड़ मार दिया, क्योंकि उसने दुल्हन के पास खड़े होकर पानी पी लिया था।
दुल्हन ने किया शादी से इंकार
फोटोग्राफर के साथ हुई इस घटना से दुल्हन इतनी आहत हुई कि उसने स्टेज पर ही दूल्हे का विरोध किया। उसने कहा कि जो व्यक्ति सार्वजनिक तौर पर ऐसी हरकत कर सकता है, वह शादी के बाद परिवार के साथ कैसा व्यवहार करेगा। दुल्हन ने स्टेज से दूल्हे को नीचे उतार दिया और शादी से साफ इनकार कर दिया। परिवार और रिश्तेदारों के सभी समझाने के प्रयास विफल रहे। अंततः बरात को बिना फेरे के वापस लौटना पड़ा।
दहेज प्रकरण में दर्ज हुई शिकायत
घटना के बाद दुल्हन के परिवार ने एमजी रोड थाने में दूल्हा गौरव और उसकी मां के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि शादी से पहले दहेज की मांग की गई थी। पुलिस ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे (Indore Wedding Slap Viral News) शहरभर में चर्चा का विषय बन गया है।
