सीजी भास्कर, 12 नवंबर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल (Bihar Politics) सामने आ गए हैं। सभी न्यूज चैनल और न्यूज एजेंसी के मुोताबिक, बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बन रही है। वहीं, महागठबंधन का सूपड़ा साफ होता नजर आ रहा है। एग्जिट पोल पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है।
उन्होंने कहा कि जनता ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार के पक्ष में वोटिंग की है। जनता फिर से एनडीए की सरकार बना रही है। वहीं, बात करें विपक्ष की तो कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने एग्जिट पोल के विपरीत जा कर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को महागठबंधन की ही सरकार बनेगी। नीतीश कुमार सीएम नहीं बनेंगे।
(Bihar Politics) बीजेपी का रिएक्शन
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने खूब तरक्की की है। जनता ने पीएम मोदी की गारंटी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के विकास मॉडल के पक्ष में वोट दिया है। जनता को विश्वास है कि बिहार का भविष्य पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के हाथों में सुरक्षित है। ‘महागठबंधन’ में आरजेडी और कांग्रेस के रिश्ते जगजाहिर हैं। राहुल गांधी किसी भी क्षेत्रीय पार्टी को बर्दाश्त नहीं कर सकते। जनता फिर से एनडीए सरकार बना रही है।
कांग्रेस ने लगाई जीत की रट
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि महागठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है, और जो एग्जिट पोल आ रहे हैं, वे भी मोटे तौर पर इसी ओर इशारा कर रहे हैं। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। उनका बस इस्तेमाल किया जा रहा है।
