सीजी भास्कर, 12 नवंबर। दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के बाद अब बॉलीवुड एक्टर और पूर्व सांसद गोविंदा (Govinda Health Update) को लेकर हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। मंगलवार रात जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल में एक्टर को भर्ती कराया गया है। 61 साल के गोविंदा अपने घर पर अचानक बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उनके मित्र और कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने इस बात की जानकारी दी है। जिसके बाद से एक्टर के फैंस परेशान हैं और उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
(Govinda Health Update) ललित बिंदल ने दी जानकारी
ललित बिंदल ने बताया, “गोविंदा जी को अचानक बेहोश होने के बाद क्रिटिकेयर अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। ”उन्होंने बताया कि अभिनेता के सभी महत्वपूर्ण पैरामीटर पर नजर रखी जा रही है और डॉक्टर आवश्यक जांचें कर रहे हैं।
उनके मैनेजर शशि सिन्हा ने IANS से बातचीत में बताया कि फिलहाल रिपोर्ट्स का इंतज़ार किया जा रहा हैष सिन्हा ने बताया, “उन्हें तेज सिरदर्द था और सिर में भारीपन महसूस हो रहा था। साथ ही चक्कर भी आ रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें न्यूरोलॉजिस्ट से मिलने की सलाह दी गई है। डॉक्टर जांच कर रहे हैं जल्द ही डॉक्टर उनका दोबारा टेस्ट करेंगे।
एक दिन पहले धर्मेंद्र से मिलने गए थे गोविंदा
दिलचस्प बात यह है कि गोविंदा के अस्पताल में भर्ती होने से ठीक एक दिन पहले उन्हें दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र से मिलने अस्पताल जाते देखा गया था। धर्मेंद्र का इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल के बाहर से गोविंदा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेता खुद गाड़ी चलाकर अस्पताल पहुंचते हुए भावुक दिखाई दे रहे हैं।
