सीजी भास्कर, 18 नवंबर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर द्वारा जिले के युवाओं को रोजगार (Surajpur Placement Camp) उपलब्ध कराने के लिए 24 और 25 नवंबर को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा, जिसमें देश की प्रतिष्ठित निजी कंपनियाँ विभिन्न पदों पर भर्ती करेंगी।
कैंप में गुजरात स्थित योकोहामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा महिला उम्मीदवारों के लिए 40 पद और पुरुष उम्मीदवारों के लिए 10 पदों पर मशीन ऑपरेटर की भर्ती की जाएगी। इसी प्रकार, सतलज टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स यूनिट) द्वारा लर्नर के 20 पद तथा मशीन ऑपरेटर के 10 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है।
जिला रोजगार कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपने आवश्यक दस्तावेज शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, रोजगार पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड की मूल प्रतियाँ और दो पासपोर्ट आकार के फोटो साथ लेकर निर्धारित तिथि में शिविर (Surajpur Placement Camp) में उपस्थित हों।
ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य
प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को रोजगार विभाग के पोर्टल https://erojgar.cg.gov.in/LandingSite/RojgarMelalist.aspx पर ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य है। केवल वे ही उम्मीदवार कैंप में शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने ऑनलाइन पंजीयन के बाद शिविर स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई हो। जिन आवेदकों को पंजीयन में किसी भी तरह की समस्या हो, वे कार्यालयीन समय में जिला रोजगार (Surajpur Placement Camp) एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर पहुंचकर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। जिला रोजगार कार्यालय ने कहा है कि यह कैंप जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए बेहतर रोजगार पाने का बेहतरीन अवसर है, इसलिए अधिक से अधिक युवा इसका लाभ उठाएँ।
