सीजी भास्कर, 21 नवंबर। फ़िल्म ‘विवाह’ में शादी से ठीक पहले अभिनेत्री के घायल होने के बाद अस्पताल में ही शादी (Bride Accident Marriage) होने का दृश्य दर्शकों को याद होगा। बिल्कुल वैसा ही वाकया केरल में हकीकत में देखने को मिला, जब एक निजी अस्पताल का इमरजेंसी कक्ष अचानक विवाह स्थल बन गया ।
अलप्पुषा के कोम्माडी निवासी अवनि और थंबोली निवासी वी.एम. शेरोन का विवाह शुक्रवार को थंबोली में तय था। लेकिन मेकअप के लिए कुमारकोम जा रही अवनि की कार रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गई (bride accident marriage)। दुर्घटना में अवनि घायल हो गईं और उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आने के कारण उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल और बाद में उन्नत इलाज के लिए कोच्चि के VPS लेकशोर अस्पताल ले जाया गया।
मुहूर्त 12:15 से 12:30 बजे का था। सूचना मिलते ही शेरोन और उनके परिवारजन अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने बताया कि अवनि की हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें मूव नहीं किया जा सकता। ऐसे में दोनों परिवारों ने निर्णय लिया कि शादी उसी निर्धारित समय पर अस्पताल में ही होगी।
अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत इमरजेंसी विभाग में विवाह के लिए विशेष व्यवस्था की। डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और दोनों परिवारों की मौजूदगी में अवनि और शेरोन ने विवाह बंधन में प्रवेश किया। न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीश करुणाकरण ने बताया कि अवनि की रीढ़ की हड्डी में चोट आई है और जल्द ही उनकी सर्जरी की जाएगी (bride injured wedding news)। डॉक्टरों का कहना है कि समय पर उपचार मिलने से उनकी रिकवरी आसान होगी। यह अनोखा विवाह पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग दूल्हे के समर्पण और दोनों परिवारों के फैसले की सराहना कर रहे हैं।
