सीजी भास्कर, 21 नवंबर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में राज्य शासन का पक्ष रखने के लिए विधि एवं विधायी विभाग ने अतिरिक्त महाधिवक्ता विवेक शर्मा को नया महाधिवक्ता नियुक्त कर दिया है (Vivek Sharma AG CG)। प्रमुख सचिव विधि एवं विधायी विभाग सुषमा सावंत द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि यह नियुक्ति भारत के संविधान के अनुच्छेद 165(1) के तहत राज्यपाल द्वारा की गई है।
पूर्व महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत का इस्तीफा सरकार ने स्वीकार कर लिया है (Praful Bharat resignation)। इसके साथ ही राज्य शासन ने नए महाधिवक्ता की नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया। महाधिवक्ता राज्य शासन की ओर से हाई कोर्ट में दायर विभिन्न मामलों में सरकारी पक्ष रखते हैं ।
वर्तमान में महाधिवक्ता कार्यालय में 6 अतिरिक्त महाधिवक्ता, 7 उप महाधिवक्ता, 12 शासकीय अधिवक्ता, 11 उप शासकीय अधिवक्ता और लगभग 100 पैनल वकील कार्यरत हैं। नए महाधिवक्ता विवेक शर्मा के पदभार ग्रहण करने के बाद न्यायिक प्रक्रियाओं और शासन पक्ष की पैरवी को और मजबूती मिलने की उम्मीद है ।
