सीजी भास्कर, 23 नवंबर। सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र के तहत रविवार को सुबह हृदय विदारक सड़क हादसा (Road Accident Sagar ) सामने आया। रहली–देवरी मार्ग पर अनंतपुरा के पास सुबह करीब साढ़े सात बजे बस व मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत (Bus Bike Collision) हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार चार किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक अनंतपुरा गांव के एक ही परिवार के सदस्य थे। ये भैंस गुम होने के बाद उसे तलाशने के लिए अनंतपुरा से पास के बरखेरा गांव जा रहे थे, तभी रास्ते में यह दुर्घटना (Fatal Crash) हो गई। घटना के बाद अनंतपुरा गांव में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के अनुसार रहली के सिमरिया गांव से दमोह के लिए रोज सुबह बस क्रमांक CG 18 M 3199 (Private Bus Route) जाती है। रविवार को भी यह बस सिमरिया से दमोह के लिए रवाना हुई थी, लेकिन अनंतपुरा गांव के पास यह सामने से आ रही बाइक से टकरा गई।
बस जैसे ही बाइक से भिड़ी, बाइक सवार 17 वर्षीय उमेश पाल, 16 वर्षीय कृसु पाल, 15 वर्षीय शिवम पाल और 16 वर्षीय सत्यम पाल हवा में उछलकर सड़क किनारे पड़े पत्थरों से जा टकराए। इससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई ।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चारों किशोर भैंस चोरी होने के बाद उसे ढूंढने बरखेरा गांव जा रहे थे। गांववालों का कहना है कि सड़क किनारे खेत वालों ने खखरी बनाने के लिए सड़क पर पत्थर डाल रखे हैं (Road Accident Sagar), जिससे सड़क काफी संकरी हो गई है। इसी वजह से बस और बाइक में भिड़ंत होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही रहली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की (Police Investigation Started)।
Road Accident Sagar अनंतपुरा गांव में मातम
एक ही परिवार के चार किशोरों की मौत से अनंतपुरा गांव में कोहराम मचा हुआ है। मृतकों के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार का कहना है कि भैंस चोरी होने के बाद उसके बरखेरा गांव में होने की सूचना मिली थी, इसलिए चारों उसे ढूंढने निकले थे, लेकिन रास्ते में ही यह दर्दनाक हादसा हो गया।
