सीजी भास्कर, 23 नवंबर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को होने वाला दूसरा वन-डे मुकाबला रायपुर में खेला जाना है। इसके लिए शनिवार 22 नवंबर को शाम पांच बजे टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू हुई और सिर्फ 20 मिनट में ही पूरा स्टॉक खत्म हो गया (IND vs SA Raipur ODI Tickets)। 5.20 बजे के बाद से ही क्रिकेट प्रेमी लगातार टिकट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ticketgenie पोर्टल पूरी तरह ठप है।
जानकारों के अनुसार स्टेडियम में मैच देखने की उत्सुकता पहले से ही चरम पर थी। जैसे ही बिक्री शुरू हुई, भारी संख्या में फैंस पोर्टल पर लॉगइन हुए। अचानक बढ़े ट्रैफिक के कारण लॉगइन सिस्टम जाम, ओटीपी एरर और पेमेंट पेज न खुलने जैसी दिक्कतें शुरू हो गईं (IND vs SA Raipur ODI Tickets)। रविवार को वेबसाइट टीम और क्रिकेट संघ की बैठक में स्टूडेंट्स और 1500 रुपए वाली बेस कैटेगरी का पेज पुनः ओपन करने पर फैसला किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर शिकायतों का सैलाब
लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर जमकर शिकायतें कीं। किसी ने लिखा “पेमेंट तक नहीं पहुंच पा रहे”, तो किसी ने कहा “ओटीपी ही नहीं आ रहा, टिकट कैसे लें? 2023 में भारत–न्यूजीलैंड वनडे की टिकटिंग में भी ठीक ऐसी ही समस्या आई थी, जब वेबसाइट क्रैश होने के बाद पोर्टल दोबारा खोलना पड़ा था।
24 नवंबर से मिलेंगे फिजिकल टिकट
ऑनलाइन बुकिंग पूरी कर चुके दर्शकों को 24 नवंबर से बूढ़ापारा इंडोर स्टेडियम में फिजिकल टिकट लेना होगा। इसके लिए 8 काउंटर बनाए गए हैं, जहां क्यूआर कोड स्कैन कर टिकट दिए जाएंगे। स्टेडियम में मैच से 2–3 दिन पहले अलग से टिकट वितरण काउंटर भी खोले जाने की संभावना है।
डे-नाइट मुकाबले को लेकर जबरदस्त क्रेज
मुकाबला नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 3 दिसंबर दोपहर 1:30 बजे से डे-नाइट मैच के रूप में खेला जाएगा। जनरल की पांचों कैटेगरी के टिकट 15–20 मिनट में ही सोल्ड आउट हो गए। वीआईपी सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम के टिकट भी फुल बुक दिख रहे हैं। CSCS की मानें तो बिक्री के लिए जारी सभी कैटेगरी के टिकट बुक हो चुके हैं (IND vs SA Raipur ODI Tickets) और बुकिंग एजेंसी ने फिलहाल टिकट बिक्री रोक दी है।
