सीजी भास्कर, 25 नवंबर। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 19 सीजन (IPL 2026) के लिए सभी टीमें रिटेंशन और ट्रेड डील के बाद अपने बचे हुए स्लॉट्स को भरने के लिए प्लेयर्स को खरीदेंगी। दिसंबर में होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने बड़ा दांव चला है। फ्रेंचाइजी ने अपनी बॉलिंग को मजबूत करने के लिए एक दिग्गज को अपनी टीम में शामिल किया है। हालांकि ये प्लेयर स्क्वाड का नहीं बल्कि कोचिंग स्टाफ का हिस्सा है।
(IPL 2026) कार्ल क्रो को बनाया स्पिन बॉलिंग कोच
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर कार्ल डेनियल क्रो को अगले आईपीएल सीजन के लिए अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है। वह स्पिन बॉलिंग कोच की भूमिका निभाएंगे। इससे पहले क्रो कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं। वहां भी उन्होंने स्पिन बॉलिंग कोच की भूमिका निभाई थी। इनकी कोचिंग में ही वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने पिछले कई सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था।
कार्ल क्रो अपना बॉलिंग कोच बनाने का फैसला उनके 50वें जन्मदिन पर किया है। क्रो के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने कभी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। उन्होंने इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में 42 फर्स्ट क्लास मैचों में 60 विकेट लिए हैं। वहीं, लिस्ट ए के 40 मैचों में उन्होंने 33 विकेट लिए हैं।
बात करें एलएसजी के कोचिंग स्टॉफ की तो पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टॉम मूडी इसके क्रिकेट डायरेक्टर हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन स्ट्रेटेजिक एडवाइजर की भूमिका में है। टीम के हेड कोच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जस्टिन लैंगर हैं। असिस्टेंट कोच साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेट लांस क्लूजनर हैं। बॉलिंग कोच भरत अरुण और अब स्पिन बॉलिंग कोच के लिए कार्ल क्रो को नियुक्त किया गया है।
