सीजी भास्कर 27 नवंबर प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद पार्टी की नई (Rajasthan BJP executive list) जारी की गई, जिसमें कुल 34 सदस्यों को जगह दी गई है। इसमें 9 उपाध्यक्ष, 4 महामंत्री, 7 मंत्री और 7 प्रवक्ता शामिल हैं। सूची जारी करते हुए प्रदेश नेतृत्व ने साफ कहा कि नई कार्यकारिणी को हर जिले का प्रतिनिधित्व देने, जातीय संतुलन साधने और संगठन को ज़मीनी स्तर तक पहुँचाने का प्रयास किया गया है।
उपाध्यक्षों में विविध जिलों का प्रतिनिधित्व, महिलाओं को भी मिला मजबूत स्थान
उपाध्यक्ष पदों की सूची इस बार खासा विस्तृत और संतुलित दिखाई देती है। श्रीगंगानगर से सरदार सुरेंद्र पाल सिंह, झुंझनूं से मुकेश दाधीच, पाली से नाहर सिंह जोधा और बीकानेर से बिहारी लाल विश्नोई को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
इसके साथ ही कोटा, बाँसवाड़ा, नागौर, उदयपुर और अजमेर जिलों से भी प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है, जिनमें अलका मुणढा और सरिता गेना जैसे महिला चेहरे भी हैं— जो पार्टी के लिए महिला नेतृत्व को आगे लाने का संकेत माना जा रहा है।
महामंत्रियों में भी भौगोलिक संतुलन, चार जिलों के नेताओं को मिली जिम्मेदारी
महामंत्री पदों पर इस बार सीकर, हनुमानगढ़, दौसा और अजमेर से नेताओं को शामिल करते हुए एक संतुलित टीम बनाई गई है। श्रवण सिंह बागड़ी, कैलाश मेघवाल, भूपेंद्र सैनी और मिथिलेश गौतम को इस पद की जिम्मेदारी दी गई है।
सूची से यह साफ झलकता है कि संगठन ने जिला-स्तर की पकड़ मजबूत करने वाली टीम को प्राथमिकता दी है, ताकि कार्ययोजना गांव से लेकर शहर तक सुचारू रूप से पहुंच सके।

मंत्री पदों पर युवा और अनुभवी दोनों, सोशल मीडिया और आईटी विंग भी सशक्त
मंत्री पदों पर इस बार नारायण मीणा, अजित मांडन, अपूर्वा सिंह, आईदान सिंह भाटी, एकता अग्रवाल, नारायण पुरोहित और सीताराम पोसवाल को जिम्मेदारी मिली है। कोषाध्यक्ष पद पर पंकज गुप्ता और सह-कोषाध्यक्ष के रूप में श्याम अग्रवाल को नियुक्त किया गया है।
इसी के साथ संगठन के डिजिटल ढांचे को मजबूत करने के लिए (BJP state team update) के तहत सोशल मीडिया प्रभारी के रूप में हीरेन्द्र कौशिक, आईटी प्रभारी के रूप में अविनाश जोशी और मीडिया प्रभारी के रूप में प्रमोद वशिष्ठ को नियुक्त किया गया है।
प्रवक्ताओं की नई टीम हुई तैयार, प्रदेश में पार्टी की आवाज़ और धारदार होगी
नई कार्यकारिणी में सात प्रवक्ताओं का चयन भी विशेष रूप से ध्यान खींचता है। कैलाश वर्मा, कुलदीप धनकड़, रामलला शर्मा, दशरथ सिंह, मदन प्रजापत, राखी राठौड़ और स्टेफी चौहान को प्रवक्ता पैनल में शामिल किया गया है।
विशेषज्ञों के अनुसार, यह टीम अगले महीनों में पार्टी की नीतियों और उपलब्धियों को जन-जन तक प्रभावी तरीके से पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
नई सूची को लेकर प्रदेश नेतृत्व आश्वस्त— ‘गांव-गांव तक पहुंचेगी संगठन की ताकत’
सूची जारी करते समय नेतृत्व ने कहा कि यह नई (Rajasthan BJP executive list) संगठन को एक नई दिशा देगी। उनका विश्वास है कि विभिन्न जिलों से जुड़े इन सदस्यों की भागीदारी से पार्टी की पकड़ और मजबूत होगी और नीतियों को बूथ स्तर तक पहुँचाने में मदद मिलेगी।
