सीजी भास्कर, 10 दिसंबर। छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत बड़ा कदम उठाते हुए खाद्य विभाग ने ई-केवाईसी नहीं कराने वाले लगभग 30 लाख सदस्यों के नाम ब्लॉक कर दिए हैं (PDS eKYC Block Chhattisgarh)। ब्लॉक सूची जारी होते ही इन कार्डधारियों का राशन वितरण तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। जिन घरों में सदस्य ई-केवाईसी शेष हैं, वे अब दुकान से अनाज नहीं ले सकेंगे, जिससे प्रदेश के अनेक परिवारों में चिंता बढ़ गई है। इसी कारण पिछले दो दिनों में राशन दुकानों और कार्यालयों में लोगों की भीड़ लगातार बढ़ रही है ।
इस माह भी नहीं मिलेगा राशन
दिसंबर वितरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब संशोधन नहीं किया जाएगा। विभागीय सूत्रों के अनुसार ब्लॉक किए गए लाभार्थियों का कोटा वितरण सूची में शामिल नहीं है। इसका अर्थ यह है कि यदि कोई सदस्य आज ई-केवाईसी करा भी ले, तो दिसंबर का राशन उसे नहीं मिलेगा। पुनः लाभ अगले चक्र से ही मिल सकेगा।
दो दिन में 5,200 लोगों ने कराई ई-केवाईसी
रायपुर जिले में अकेले करीब तीन लाख नाम ब्लॉक हुए हैं। स्थिति स्पष्ट होने के बाद लोग तेज़ी से प्रक्रिया पूरी कराने पहुंच रहे हैं। सिर्फ एक दिन में 4,700 और दूसरे दिन 500 से अधिक लोगों ने केवाईसी कराई। अन्य जिलों में भी यही स्थिति दिख रही है — कहीं राशन दुकान पर लाइन, तो कहीं कार्यालयों में भीड़।
घर बैठे पूरी हो सकती है प्रक्रिया
खाद्य विभाग ने बताया कि लोगों को कार्यालय जाने की बाध्यता नहीं है। जिनका नाम ब्लॉक हुआ है वे मेरा KYC ऐप, Aadhaar Face ID या PDS पोर्टल से भी अपडेट कर सकते हैं (PDS eKYC Block Chhattisgarh)। आधार नंबर दर्ज कर OTP व फेस स्कैन पूरा करने पर केवाईसी सफल मानी जाएगी। चाहें तो लाभार्थी नजदीकी राशन दुकान से भी सत्यापन करवा सकते हैं। सरकार का उद्देश्य एक ही परिवार में डुप्लीकेट प्रविष्टियों और अवैध सदस्यों की सफाई बताया जा रहा है। लेकिन अचानक निर्णय से प्रभावित लोग फिलहाल केवाईसी अपडेट कर राहत पाने की कोशिश में हैं।


