सीजी भास्कर, 2 सितंबर। झारखंड में आबकारी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान केंद्रों पर 11 अभ्यर्थियों की मौत हो गयी है।
दरअसल, झारखंड में आबकारी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 22 अगस्त से शारीरिक दक्षता परीक्षा यानी फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया गया था. फिजिकल टेस्ट के लिए राज्य के रांची, गिरिहीड, हजारीबाग, पलामू, पूर्वी सिंहभूम और साहेबगंज जिलों में कुल सात केंद्र बनाये गए थे. फिजिकल टेस्ट के लिए अलग अलग जिलों से 30 अगस्त तक कुल 1 लाख 27 हजार 772 अभ्यर्थी पहुंचे थे, जिनमें से 78 हजार 23 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए है।
वहीँ, टेस्ट के दौरान केंद्र पर ही 11 अभ्यर्थियों की मौत हो गयी. जिसमे पलामू में 4, गिरिडीह और हजारीबाग में 2-2 ,रांची के जगुआर केंद्र, पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी और साहेबगंज केंद्रों में एक-एक अभ्यर्थी की मौत हुई है। फिटनेस टेस्ट के दौरान 11 अभ्यर्थियों की मौत से हड़कंप मच गया है। इस मामले में अप्राकृतिक मौत के केस दर्ज किये गए है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
इस सम्बन्ध में झारखंड पुलिस के आईजी ऑपरेशन अमोल विनुकांत होमकर ने कहा कि झारखंड आबकारी कांस्टेबल भर्ती के लिए राज्य में सात केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर चिकित्सा दल, दवाईयां, एम्बुलेंस और पेयजल समेत पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी. दुर्भाग्य से आबकारी कांस्टेबल भर्ती अभियान के दौरान शारीरिक परीक्षण के दौरान 11 अभ्यर्थियों की मौत हो गई। इसकी जांच जारी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।