सीजी भास्कर, 19 दिसंबर। भारत ने अहमदाबाद में खेले गए आखिरी टी20 मैच (India Vs South Africa) में साउथ अफ्रीका को 30 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने 3-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। भारतीय टीम के दिए 232 रन के टारगेट को चेज रही साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 8 विकेट पर 201 रन ही बना सकी।
भारत ने अहमदाबाद में खेले गए आखिरी टी20 मैच (India Vs South Africa) में साउथ अफ्रीका को 30 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने 3-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। यह टीम की लगातार आठवीं सीरीज विजय है। भारतीय टीम के दिए 232 रन के टारगेट को चेज रही साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 8 विकेट पर 201 रन ही बना सकी। क्विंटन डी कॉक ने 35 बॉल पर 65 रन बनाए। वहीं भारत की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह को 2 विकेट मिले। हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह को 1-1 सफलता मिली।
(India Vs South Africa) टीम इंडिया की तूफानी बैटिंग
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 231 रन बनाए। टीम की तरफ से तिलक वर्मा ने 42 बॉल पर 73 रन और हार्दिक पंड्या ने 25 बॉल पर 63 रन की पारी खेली।
इसके अलावा संजू सैमसन ने 37 और अभिषेक शर्मा ने 34 रन की पारियां खेलीं। कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर फ्लॉप रहे, वे केवल 5 रन ही बना सके। वहीं, साउथ अफ्रीका की तरफ से कॉर्बिन बॉश ने दो विकेट लिए। ओटनील बार्टमैन और जॉर्ज लिंडे को 1-1 सफलता मिलीं।


