सीजी भास्कर, 02 जनवरी | Excise Job Scam Durg : दुर्ग जिले में आबकारी विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर साढ़े छह लाख रुपये से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को प्रभावशाली बताते हुए युवकों और उनके परिचितों से अलग-अलग तरीकों से रकम वसूल की ।
“जितनी ऊंची पोस्ट, उतना ज्यादा पैसा” का झांसा
आरोप है कि आरोपी ने कहा था—पोस्ट जितनी ऊंची होगी, खर्च उतना बढ़ेगा। इसी दावे के सहारे उसने आबकारी विभाग और शराब दुकान में नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाया और लोगों को अपने जाल में फंसा लिया।
धमधा थाना क्षेत्र से खुली ठगी की परत
मामला धमधा थाना क्षेत्र का है। 1 जनवरी 2026 को सोनकर पारा निवासी घनश्याम सोनकर ने लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि राजनांदगांव निवासी ओमकुमार सिन्हा ने उसे और उसके परिचितों को नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था।
ऑनलाइन और नकद, दोनों तरह से वसूली
जांच में सामने आया कि आरोपी ने फोन-पे, स्कैनर और नकद के जरिए रकम ली। अलग-अलग पीड़ितों से एक लाख, 90 हजार, 1.20 लाख सहित कई किश्तों में कुल 6,51,817 रुपये वसूले गए।
समय बीता, न नौकरी मिली न पैसे लौटे
लंबा वक्त गुजर जाने के बाद भी जब न तो नौकरी लगी और न ही रकम वापस मिली, तब पीड़ितों को ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद सभी ने एकजुट होकर पुलिस का दरवाजा खटखटाया ।
पूछताछ में आरोपी ने कबूला जुर्म
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लेने की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


