सीजी भास्कर, 3 जनवरी। कोंडागांव जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 केशकाल नगरसीमा में जारी सड़क नवीनीकरण कार्य (Road Encroachment) की गुणवत्ता, ट्रैफिक व्यवस्था और अतिक्रमण नियंत्रण की समीक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक कोंडागांव पंकज चंद्रा (भा.पु.से.) ने बुधवार को निरीक्षण किया। अधिकारियों के साथ पैदल भ्रमण के दौरान उन्होंने शहर में सड़क निर्माण और अतिक्रमण हटाने के संबंध में महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए।
निरीक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल, अपर कलेक्टर चित्रकांत चाली ठाकुर, केशकाल एसडीएम आकांक्षा नायक, एसडीओपी केशकाल अरुण नेताम, थाना प्रभारी विकास बघेल, तहसीलदार गणेश सिदार, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, यातायात विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल रहे। पैदल निरीक्षण डिपो चौक से थाना परिसर तक हुआ, जिसमें निर्माण कार्य की गुणवत्ता, अतिक्रमण और ट्रैफिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। एसपी ने विशेष रूप से नाली तक अतिक्रमण कर चुके दुकानदारों को **अतिक्रमण हटाने (Road Encroachment) के सख्त निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे बेतरतीब खड़ी 25 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई, जिससे लगभग 7,500 रुपए का जुर्माना वसूला गया। एसपी पंकज चंद्रा ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और नागरिकों से अपील की कि सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने तक प्रशासन और पुलिस का सहयोग करें, वाहनों को चिन्हित पार्किंग स्थानों में ही पार्क करें और यात्री बस संचालक ओवरस्पीड व ओवरटेक से बचें।
विशेष रूप से यह ध्यान दिया गया कि शहर में मार्ग चौड़ीकरण और निर्माण कार्य के दौरान आने वाली कठिनाइयों जैसे वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था, अतिक्रमण और नागरिकों की आवाजाही पर ध्यान दिया जाए। प्रशासन की चूक यह है कि अतिक्रमण और ट्रैफिक समस्याओं का स्थायी समाधान पहले नहीं किया गया। वहीं, कुछ नागरिक अतिक्रमण हटाने और निर्देश पालन में सुस्ती दिखा रहे हैं। एसपी ने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में समस्त अतिक्रमण को हटाने हेतु समयबद्ध अभियान चलाया जाएगा और मार्ग निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण किया जाएगा। यह कदम शहरवासियों और प्रशासन के सहयोग पर निर्भर करेगा।


