सीजी भास्कर, 7 जनवरी। शेयर बाजार में जब चारों ओर सुस्ती का माहौल हो और बड़े इंडेक्स लाल निशान में फिसलते (Tata Group Stock) नजर आएं, उसी वक्त अगर कोई शेयर रिकॉर्ड बना दे, तो निवेशकों की नजरें उसी पर टिक जाती हैं। टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी Titan Company ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है।
मंगलवार को कंपनी की ओर से तिमाही अपडेट (Q3FY26) की झलक सामने आते ही बुधवार सुबह शेयर में जबरदस्त खरीदारी देखी गई। जब बाजार हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था, उसी दौरान टाइटन का शेयर 4% से ज्यादा उछलकर BSE पर 4,265 रुपये के ऑल-टाइम हाई स्तर तक पहुंच गया।
ज्वैलरी बिजनेस ने बढ़ाई चमक
कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद बताया कि दिसंबर तिमाही में उसके कंज्यूमर बिजनेस में साल-दर-साल करीब 40% की मजबूत ग्रोथ दर्ज की गई है। यह आंकड़ा बाजार के अनुमान से कहीं बेहतर रहा। खासतौर पर ज्वैलरी सेगमेंट (Tata Group Stock) में आई तेजी ने निवेशकों का भरोसा और मजबूत कर दिया है। विशेषज्ञों के मुताबिक, त्योहारों और शादी के सीजन की मजबूत मांग के साथ ब्रांडेड ज्वैलरी की ओर बढ़ता रुझान टाइटन के लिए बड़ा ट्रिगर बना है।
अब भी है कमाई की गुंजाइश?
शानदार प्रदर्शन को देखते हुए विदेशी ब्रोकरेज फर्म Nomura ने टाइटन पर भरोसा बनाए रखा है। ब्रोकरेज ने इस शेयर पर ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखते हुए 4,500 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। नोमुरा का मानना है कि भारत में हाई-इनकम और एलीट कंज्यूमर सेगमेंट की आय बढ़ रही है, जिसका सीधा फायदा प्रीमियम ब्रांड्स को मिलेगा। रिपोर्ट के अनुसार, टाइटन की बिक्री आने वाले समय में देश की GDP ग्रोथ से 1.5 से 2 गुना तेज रह सकती है।
छोटे शहर, बड़ा दांव
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, टियर-2 और टियर-3 शहरों में कंपनी का आक्रामक विस्तार भविष्य की कमाई का बड़ा आधार बन सकता है। फिलहाल भारत के ज्वैलरी बाजार का करीब 60% हिस्सा अब भी असंगठित सेक्टर में है। मजबूत ब्रांड भरोसे और पारदर्शिता के दम पर टाइटन धीरे-धीरे इस हिस्से को अपनी ओर खींचने में सफल होती दिख रही है।
लैब-ग्रोन डायमंड से भविष्य की तैयारी
टाइटन सिर्फ पारंपरिक सोने-हीरे तक सीमित नहीं रहना चाहती। कंपनी ने भविष्य की मांग को देखते हुए लैब-ग्रोन डायमंड सेगमेंट में भी कदम बढ़ाया है। इसके लिए ‘beYon’ नाम से नया ब्रांड लॉन्च किया गया है।
मार्केट एक्सपर्ट्स मानते हैं कि लैब-ग्रोन डायमंड में मार्जिन बेहतर (Tata Group Stock) होता है, जिससे आने वाले वर्षों में कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी को सपोर्ट मिल सकता है। इसके साथ ही, टाइटन अपने इंटरनेशनल बिजनेस को भी रफ्तार दे रही है और तनिष्क के विदेशी स्टोर्स की संख्या 22 से बढ़ाकर 50 करने की योजना पर काम कर रही है।
निवेशकों के लिए क्या संकेत
टाइटन का हालिया प्रदर्शन यह दिखाता है कि मजबूत ब्रांड, लगातार ग्रोथ और भविष्य की स्पष्ट रणनीति किसी भी कंपनी को बाजार की सुस्ती में भी चमका सकती है। हालांकि, शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है, लेकिन लॉन्ग-टर्म नजरिए से देखें तो टाइटन अब भी निवेशकों की रडार पर बना हुआ है।


