सीजी भास्कर, 15 सितंबर। लायंस क्लब भिलाई पिनाकल ने अपना 15वां फाऊंडेशन डे बड़े धूमधाम से मनाया। आपको बता दें कि 15 साल पहले आज के दिन इस क्लब का गठन किया गया था। तब से अब तक के सफर में पिनाकल ने विभिन्न प्रकार के नए-नए सेवा कार्य किये। पिनाकल द्वारा कई परमानेंट प्रोजेक्ट का संचालन किया जा रहा है, जिसमें मुख्य लायन आटा बैंक, मेडिसिन बैंक, प्रौढ़ शिक्षा केंद्र शामिल हैं।
लायंस क्लब भिलाई पिनाकल की अध्यक्ष उर्मिला टावरी ने स्वागत भाषण देते हुए बताया कि मिशन हैप्पीनेस के अंतर्गत पिनाकल हेल्थ केयर सेंटर, विजन सेंटर सिग्नेचर प्रोजेक्ट, डिवाइन स्माइल, साथी बच्चों बड़ों बुजुर्ग दिव्यांग के आलावा शहर की स्कूल कॉलेज एवं जहां भी सेवा कार्य की आवश्यकता रही, पिनाकल हमेशा अग्रसर रहा है।
फाउंडेशन डे के अवसर पर सांस्कृतिक प्रोग्राम भी किया गया जिसमें पास्ट प्रेसिडेंट एवं क्लब सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और हर्ष उल्लास के साथ फाउंडेशन डे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। चार्टर अध्यक्ष लायन विभा भूटानी ने पिनाकल के 15वें जन्मदिन पर सभी सदस्यों को बधाई दी और कहा कि क्लब के 15 साल का “सेवा का सफर” कैसे निकल गया पता ही नहीं चला।