सीजी भास्कर, 12 जनवरी। विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 प्रक्रिया को और अधिक सुगम और पारदर्शी बनाने के लिए निर्वाचन आयोग ने ईसीआई नेट (ECI Net) पोर्टल में एक नया और बेहद उपयोगी फीचर जोड़ा है। इस नई सुविधा के तहत, मतदाता अब अपने नोटिस के जवाब में आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन ही अपलोड कर सकेंगे, जिससे समय और श्रम दोनों की बचत होगी।
ईसीआई नेट (ECI Net) पोर्टल पर शुरू की गई यह व्यवस्था मतदाताओं के लिए सरल और सुरक्षित है। मतदाता अब श्ई-साइनश् तकनीक का उपयोग करते हुए स्वयं अपने दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं। यह पूरी प्रक्रिया पेपरलेस (Paperless) होने के कारण तेजी से होगी और मानवीय त्रुटियों की संभावना कम होगी।
विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के दौरान यह सुविधा न केवल मतदाताओं को सशक्त बनाएगी, बल्कि पूरी चुनाव प्रक्रिया को अधिक डिजिटल और जवाबदेह बनाने में भी मददगार साबित होगी। अब मतदाता अपने घर या नजदीकी सुविधा केंद्र से ही नोटिस का जवाब समय पर दाखिल कर सकेंगे। इस नई व्यवस्था से मतदाता ईसीआई नेट (ECI Net) पोर्टल का उपयोग कर बिना किसी परेशानी के अपने दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं और अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन आसानी से कर पाएंगे।


