सीजी भास्कर, 18 जनवरी। भारत में खेलने से इनकार के बाद अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आईसीसी (T20 World Cup 2026 Controversy) के सामने एक और मांग रख दी है। बोर्ड ने कहा है कि उसे वर्ल्ड कप के ग्रुप-C की जगह ग्रुप-B में शिफ्ट किया जाए।
बीसीबी का तर्क है कि ऐसा होने पर बांग्लादेश अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेल सकेगा, जिससे यात्रा और सुरक्षा से जुड़ी समस्याएं कम होंगी। यह मांग भी टी20 वर्ल्ड कप विवाद (T20 World Cup 2026 Controversy) को और गंभीर बना रही है।
बीसीबी ने यह प्रस्ताव 17 जनवरी को ढाका में आईसीसी अधिकारियों के साथ हुई बैठक में रखा। बोर्ड का कहना है कि यदि आयरलैंड की जगह बांग्लादेश को ग्रुप-B में शामिल किया जाता है, तो टूर्नामेंट के शेड्यूल में ज्यादा बदलाव नहीं करने पड़ेंगे। साथ ही बांग्लादेश के सभी मैच एक ही देश में आयोजित हो सकेंगे, जो सुरक्षा के लिहाज से बेहतर होगा। बीसीबी का मानना है कि यह समाधान टी20 वर्ल्ड कप विवाद (T20 World Cup 2026 Controversy) को शांत कर सकता है।
मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक, ग्रुप-B में शामिल आयरलैंड को अपने मुकाबले श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और ओमान के खिलाफ कोलंबो में खेलने हैं, जबकि उसका अंतिम मैच कैंडी में जिम्बाब्वे से होना है। वहीं ग्रुप-C में मौजूद बांग्लादेश को वेस्टइंडीज, इटली और इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में खेलना है, जबकि एक मुकाबला मुंबई में नेपाल के खिलाफ तय है।
बीसीसीआई और बीसीबी के बीच इस विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब बांग्लादेश में दो हिंदू युवकों की हत्या के विरोध में भारत में बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजूर रहमान के आईपीएल खेलने का विरोध शुरू हुआ। आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में केकेआर ने रहमान को करीब 9 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन विरोध के बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया।
इसके बाद बांग्लादेश ने आईपीएल प्रसारण पर रोक लगाई और आईसीसी को सूचित किया कि वह भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलने नहीं आएगा। यही घटनाक्रम मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप विवाद (T20 World Cup 2026 Controversy) की जड़ बना। अब देखना होगा कि आईसीसी इस मांग पर क्या फैसला लेती है और क्या बांग्लादेश की ग्रुप बदलने की मांग को स्वीकार किया जाता है या नहीं।




