सीजी भास्कर, 22 जनवरी। सरकार की ओर से पूरे देश से नक्सलवाद (Jharkhand Naxalite Anal Encounter) को खत्म करने के लिए एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी के तहत झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले स्थित सारंडा के घने जंगलों में सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मरने वालों में 1 करोड़ का इनामी माओवादी नेता अनल भी है। मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ अभी भी जारी है।
सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि सारंडा के जंगलों में नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रहे हैं। जिसके बाद घेराबंदी शुरु कर दी गई थी। गुरुवार सुबह से ही पूरे क्षेत्र में रुक-रुक कर फायरिंग जारी है।
मारा गया माओवादी लीडर अनल
भाकपा (माओवादी) संगठन की सेंट्रल कमेटी मेंबर अनल उर्फ परिराम मांझी मुठभेड़ (Jharkhand Naxalite Anal Encounter) में मारा गया है। वह लंबे समय से सुरक्षाबलों की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल था। उस पर सरकार ने 1 करोड़ का इनाम रखा था। अनल गिरिडीह जिला के गांव झरहाबाले का रहने वाला था।
भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुठभेड़ (Jharkhand Naxalite Anal Encounter) वाली जगह से माओवादियों के शव, हथियार, गोला-बारूद और रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें बरामद की गई हैं। बता दें कि पिछले कुछ समय से चाईबासा और आसपास के इलाकों में एंटी नक्सल ऑपरेशन तेज हो गए हैं। पिछले साल जून में, यहां के टोंटो और गोइलकेरा इलाकों में अलग-अलग एनकाउंटर में चार नक्सलियों को ढेर कर दिया गया था। यह साल 2026 में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच पहली मुठभेड़ है।


