सीजी भास्कर, 14 अक्टूबर। झारखंड जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को आधी रात कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रायपुर लाया गया। 30 से ज्यादा पुलिस जवानों की टीम गैंगस्टर को प्रोडक्शन वारंट पर झारखंड की सरायकेला जेल से लेकर रायपुर पहुंची।
अमन साहू को सीधे क्राइम ब्रांच के दफ्तर ले जाया गया। रात भर क्राइम ब्रांच में रखने के बाद उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट से रिमांड लेकर पुलिस की टीम गैंगस्टर से पूछताछ करेगी।
दरअसल अमन साहू पर लेव्ही वसूली के लिए छत्तीसगढ़ के दो बड़े कारोबारियों की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। 13 जुलाई को सड़क और कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़े पीआरपी ग्रुप के राजधानी रायपुर के तेलीबांधा रिंग रोड स्थित दफ्तर के बाहर अमन साहू के गुर्गों ने फायरिंग की थी। इस मामले में पुलिस ने अमन साहू और मलेशिया में रह रहे मयंक सिंह गैंग के शूटरों को गिरफ्तार किया था।
इससे पहले 23 मई को रायपुर पुलिस ने 4 शूटरों को गिरफ्तार किया था। जिनसे पूछताछ में खुलासा हुआ था कि चारों शूटर एक कोयला कारोबारी की हत्या के लिए पहुंचे थे।
कौन है अमन साहू?
आपको बता दें अमन सिंह गैंग झारखंड में कोयला और कंस्ट्रक्शन से जुड़े काम करने वाले कारोबारियों से लेव्ही वसूल करता है। लेव्ही देने से इंकार करने पर ये शूटरों से उन पर हमला कराते हैं और उनकी हत्या तक कर देते हैं। अमन साहू के खिलाफ झारखंड में 90 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।