➡️ नाव में क्षमता से अधिक लोग थे सवार
सीजी भास्कर, 16 फरवरी। प्रयागराज महाकुंभ से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां श्रद्धालुओं से भरी एक नाव अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। नाव में सवार लोग पानी में डूबने लगे तभी मौके पर मौजूद NDRF की टीम ने तत्परता दिखाते हुए 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
बताया जा रहा है कि नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार थे, जिससे यह हादसा हुआ। इस घटना के बाद प्रशासन ने नाविकों को सावधानी बरतने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी है फिलहाल सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं और किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है। बताया गया कि सुरक्षित निकाले गए श्रद्धालु बुरी तरह घबराए हुए थे। NDRF की मेडिकल टीम ने सभी को प्राथमिक उपचार दिया है।
आपको बता दें कि आज 16 फरवरी को महाकुंभ के आयोजन को 35 दिन बीत चुके हैं। रविवार के दिन लगभग 83 लाख भक्तों ने डुबकी लगाई है। वहीं अब तक लगभग 52 करोड़ से अधिक भक्त डुबकी लगा चुके हैं।