सीजी भास्कर, 19 जून। अपनी मंगेतर को लेकर सूर्या टीआई मॉल शापिंग करने गए जोड़े की स्कूटी को एक तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी। आरोपी कार चालक ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया और वहां से फरार हो गया। स्मृति नगर चौकी को एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर आरोपी कार चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर को 55 वर्षीय मंडा शेखर अपनी मंगेतर ललिता के साथ परिचित आरएन दशरे की एक्टिवा सीजी 07 एलएन 5372 से शपिंग करने सूर्यामाल गये थे। शाम करीबन 7 बजे सूर्या मॉल से अपनी मंगेतर के साथ शपिंग कर एक्टीवा से डी-मार्ट जाने के लिए निकले तभी सूर्या मॉल चौक आहता के सामने कार क्रमांक डीएल 8 सीटी 1118 का चालक आहता से कार को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाएं तरफ से स्कूटी को ठोकर मार एक्सीडेंट कर दिया। ठोकर से शेखर और ललिता दोनों एक्टीवा सहित गिर गए। एक्सीडेंट से शेखर के हाथ, बांये पैर के गुठने, एड़ी तथा ललिता के गुठने में चोट आई है। एक्सीडेंट के बाद आसपास के लोगों के कहने पर कार चालक दोनों घायलों को ईलाज के लिए सुराज अस्पताल नेहरू नगर लाया और वहीं छोड़कर कार समेत निकल भागा। शेखर ने अपने दोस्त रामलिंगम मुदलियार को फोन कर घटना के संबंध में बताया और ईलाज के बाद स्मृति नगर चौकी पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाया है।