सीजी भास्कर, 19 अगस्त : केंद्र सरकार ने एयर कंडीशनर पर जीएसटी स्लैब को मौजूदा 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखा है। इससे विभिन्न माडलों की कीमत 1,500 रुपये से लेकर 2,500 रुपये तक घट जाएगी। विशेषज्ञों के अनुसार, इससे न केवल एसी की पहुंच बढ़ेगी बल्कि लोग प्रीमियम माडल खरीदने की तरफ आकर्षित होंगे।
ब्लू स्टार के प्रबंध निदेशक बी त्यागराजन ने सरकार के इस कदम को शानदार बताते हुए उससे इन बदलावों को जल्द लागू करने का अनुरोध किया। त्यागराजन ने बताया, “अब अगस्त में कोई भी रूम एसी नहीं खरीदेगा और लोग सितंबर या एक अक्टूबर तक इंतजार करेंगे। जीएसटी में प्रस्तावित कमी से मिलने वाले ग्राहकों के फायदे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “यह लगभग 10 प्रतिशत होगा, क्योंकि जीएसटी अंतिम मूल्य निर्धारण पर लगाया जाता है।’
पैनासोनिक लाइफ साल्यूशंस इंडिया के प्रेसिडेंट मनीष शर्मा ने कहा कि उद्योग को ऊर्जा-कुशल उत्पादों पर लगभग 12 प्रतिशत जीएसटी और बाकी के 18 प्रतिशत के दायरे में आने की उम्मीद है। हालांकि, “ऐसी स्थिति में जब एसी और अन्य उपकरणों पर जीएसटी 28 से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया जाएग।
इससे निसंदेह बाजार में कीमतों में सीधे छह से सात प्रतिशत की कमी आएगी, क्योंकि आमतौर पर जीएसटी आधार मूल्य पर लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि इससे माडल के आधार पर, अंतिम उपभोक्ता के लिए एसी की कीमतों में 1,500 रुपये से 2,500 रुपये तक की कमी आएगी।