नई दिल्ली. अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट (Hindenburg Report on Adani Group) से अदानी ग्रुप के शेयरों की जबरदस्त पिटाई हुई है. अदानी पोर्ट, अदानी एंटरप्राइजेस और अंबुजा सीमेंट समेत इस ग्रुप के कई शेयरों में पिछले एक महीने में गिरावट का लंबा दौर देखने को मिला। महज एक महीने के अंदर गौतम अदानी दुनियाभर के अरबपतियों की लिस्ट में 25वें पायदान से भी खिसकर नीचे पहुंच गए हैं.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में गौतम अदानी 29वें पायदान पर हैं और उनकी नेट वर्थ यानी कुल संपत्ति 42.7 बिलियन डॉलर है. एक महीने पहले वे इस लिस्ट में चौथे स्थान पर थे. 22 फरवरी को भी स्टॉक मार्केट में उनकी 10 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. जिससे उनकी संपत्ति को 6 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ.
अदानी ग्रुप के कई शेयरों में बिकवाली
22 फरवरी को जबरदस्त बिकवाली के चलते अदानी ग्रुप की कंपनी के शेयरों में गिरावट आई. इन शेयरों में बिकवाली के दौरान कोई खरीदार नहीं था. अडानी समूह की कंपनियों का मार्केट वैल्युएशन अपने हाई से 70% तक कम हो गया है और 8 लाख करोड़ रुपये से नीचे आ गया है.